Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandपौड़ी : कोरोना के 24 घंटे में मिले 143 नये संक्रमित, परमार्थ...

पौड़ी : कोरोना के 24 घंटे में मिले 143 नये संक्रमित, परमार्थ निकेतन में मिले 26 संक्रमित

 

कोटद्वार, उत्तराखंड़ का पौड़ी जनपद पौड़ी में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में रिकॉर्ड 143 नये संक्रमित मिले है। यमकेश्वर ब्लॉक के परमार्थ निकेतन में एक साथ 26 कोरोना संक्रमित मिलने से कोरोना शॉफ्ट कोनर बन गया है। जिले में गत शुक्रवार को 93 केस आये थे, वहीं शनिवार को 112 नये केस आये थे। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5919 पहुंच गई है। पिछले 12 दिन में जिले में करीब 738 लोग कोरोना संक्रमित हुए है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच मचा हुआ है, वहीं लोगों में दहशत बनी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में पौड़ी ब्लॉक में 12, खिूर्स ब्लॉक में 37, दुगड्डा ब्लॉक में 36, द्वारीखाल ब्लॉक में एक, यमकेश्वर ब्लॉक में 27, जयहरीखाल ब्लॉक में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पौड़ी जिले में 751 एक्टिव केस

कोटद्वार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में वर्तमान समय में कोरोना वायरस से संक्रमित 172 मरीज होम आइसोलेशन में है। जबकि बेस अस्पताल श्रीकोट में 23 मरीज, बेस अस्पताल कोटद्वार में 89 मरीज, कोविड केयर सेंटर कौड़िया कोटद्वार में तीन मरीज, गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 29 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है। इसके अलावा बेस अस्पताल कोटद्वार में 155 कोरोना के संदिग्ध मरीज भर्ती है। पौड़ी जिले में 751 एक्टिव केस है। जिसमें से 479 पौड़ी जिले में है। जबकि 231 अन्य जिलों व राज्यों में है और 41 लोगों ने गलत जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास दर्ज कराई है। पौड़ी गढ़वाल में अब तक 5919 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जिसमें से 5113 लोग स्वस्थ हो चुके है। जनपद में अब तक 55 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments