Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowकोरोना ने मानव जाति को झकझोर दिया है : प्रो त्रिपाठी

कोरोना ने मानव जाति को झकझोर दिया है : प्रो त्रिपाठी

हरिद्वार 7 जून (कुलभूषण)   मानवाधिकार संरक्षण समिति एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना में ज्योतिषीय चिंतन विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता इं मधुसूदन आर्य ने की। विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 देवी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना ने मानव जाति को झकझोर कर रख दिया है।

उन्होंने कहा वैज्ञानिक पूर्वानुमान लगा रहे है दूसरी लहर व तिसरी लहर आएगी। ज्योतिश शास्त्र में लोगों का पूर्ण ज्ञान न होने के कारण लोगों के अन्दर भ्रम पैदा कर फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचांगों में महामारी का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है लेकिन लोग उसको गम्भीरता से नहीं लेते हैं। बृहत संहिता में वर्णन आया है कि जिस वर्ष के राजा शनि होते है उस वर्ष में महामारी फैलती है। विशिष्ट संहिता अनुसार पूर्वा भाद्र नक्षत्र में जब कोई महामारी फैलती है तो उसका इलाज मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा 21 नवम्बर 2021 के बाद इसका असर समाप्ति की ओर होगा।

मानव अधिकार सरक्षण समिति के राष्टीय अध्यक्ष इं0 मधुसूदन आर्य ने वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। ऑक्सीजन बेड और दवाईयों के लिए लोग मारे मारे फिर रहे हैं। देशभर के विभिन्न शहरों में ऑक्सीजन की कमी से लोग दम तोड़ रहे हैं।  ज्योतिषीय पक्ष से वर्तमान स्थितियों की गणना करें तो इन हालातों के लिए ग्रहों की परिस्थितियां भी जिम्मेदार हैं।

मुख्य वक्ता प्रो0 प्रेम कुमार शर्माए संकाय अध्यक्षए वेद वेदांग संकायए लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयए दिल्ली ने कहा कि न्यायधीश शनि जब भी अपनी स्वराशि या सूर्य के उत्तराषाढा नक्षत्र में आते हैंए तो हाहाकार मचा देते हैं। संसार को बैलेंस में रखने की जवाबदारी शनिए राहु व केतु इन्हीं तीनों ग्रहों के पास है। आपदा एक प्राकृतिक या मानव निर्मित जोखिम का प्रभाव है जो समाज या पर्यावरण को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।
उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा गिरिश कुमार अवस्थी ने वेबिनार में उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर शोभा शर्मा मूलचन्द्र मीणा अशोक थपलियाल प्रदीप सेमवाल प्रो बिहारी लाल शर्मा हेमन्त सिंह नेगी रेखा नेगी एस आर गुप्ता नवीन कमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रए छात्राएं उपस्थित रहे। वेबिनार का संचालन प्रो0 रतनलाल ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments