देहरादून(डोईवाला), जनपद पुलिस ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने वाले वाहन चालकों सहित 99 व्यक्तियों का चालान कर बारह हजार सात सौ रुपए जुर्माने की धनराशि वसूली है। वहीं, एक वाहन का कोर्ट चालान भी किया है।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि कोतवाल सूर्य भूषण नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने जौलीग्रांट, लाल तप्पड, कस्बा चौक डोईवाला व हर्रावाला पुलिस चौकी आदि इलाकों में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार मास्क नही पहनने, बेवजह सड़कों पर घूमने, दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने वाले 99 व्यक्तियों का चालान कर जुर्माना भी वसूला है। वहीं, एक वाहन चालक का कोर्ट चालन कर आम नागरिकों को कोविड-19 के प्रति भी जागरूक किया गया।
दूसरी और डोईवाला कोतवाली पुलिस ने केशवपुरी बस्ती मेला ग्राउंड के समीप छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बनाई जा रही 10 लीटर कच्ची शराब मय उपकरण पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार भी किया है। डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोकथाम के लिए उप निरीक्षक कमलेश गौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल हरीश उप्रेती व धीरेंद्र सिंह ने छापामारी अभियान चलाकर सुनील कोहली उर्फ सोनू पुत्र महिपाल सिंह केशवपुरी बस्ती डोईवाला निवासी को 10 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
Recent Comments