Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowकोरोना संकट : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की मुहिम, गांवों...

कोरोना संकट : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की मुहिम, गांवों में बांटेंगे 50 हज़ार मेडिकल किट, टिहरी हुई शुरुआत

टिहरी, कोरोना के बढ़ते संक्रमण से परेशान और इस महामारी से जूझ रहते लोगों के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर एक मेडिकल किट तैयार की है। आज नई टिहरी से इन किटों का वितरण शुरू किया गया है।
सबसे पहले फ्रंट में काम करने वाले प्रबुद्ध पत्रकारों ,पुलिस कर्मियों को ये किट दी गई है। लगभग 50 हजार किट्स बाँटने का ग्रामीण क्षेत्र में लक्ष्य है ।

किशोर की मानें तो ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति है।कर्फ़्यू के कारण साधारण खाँसी-जुकाम की दवाईयाँ भी उपलब्ध नहीं हो रही हैं। इसलिये इस मुहिम की शुरुआत आज नई टिहरी और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से की गयी। आज लगभग 500 किट्स का वितरण किया गया।

इस पूरी मुहिम में सचिन उपाध्याय, मयंक ध्यानी, दीपक यादव, अमित उपाध्याय, अनिल डोभाल, कार्तिकेय खंडूड़ी,अजय हरित , सुनील यादव , अनीश अग्रवाल , पुनीत खरोला , डॉ फारुख , डॉ एस सी सक्सेना, डॉ चिन्मया पांडे , डॉ महेंद्र राणा, विपिन चौधरी, हर्षि देवी ने दवाईयाँ प्रदान करने में सहयोग दिया है।
वही शान्ति प्रसाद भट्ट, राकेश राणा, देवेंद्र नोडियाल, राजेन्द्र डोभाल, नरेंद्र रमोला, सूरज राणा, विक्रम पँवार, श दर्शनी रावत, सुमना रमोला, आशा रावत,कुलदीप पँवार,मुसर्रफ अली, मुर्तजा बेग, लखवीर चौहान, आनन्द सिह बेलवाल, जयबीर सिह रावत ,नरेंद्र राणा, ,जगदंबा प्रसाद रतूड़ी,पदम सिह कुमाई, कुँवर सिह राणा, उत्तम नेगी, विक्रमसिह बिष्ट, नरेश बलोधी,,द्रव्यान सिंह सजवाण,विक्रम तोपवाल,राजेश्वर बडोनी,मुकेश लखेड़ा,सहित एक पूरी टीम इस मुहिम में जुटकर किट वितरण कर रही है।
कल से गाँव-गाँव जाकर आवश्यकतानुसार किट्स प्रदान की जायेंगी। इस मुहीम में डॉक्टर आनन्द रतूड़ी चिकित्सीय सलाह देंगे, उनका नम्बर-9412383473 तथा किशोर उपाध्याय से 9412075478 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments