Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड़ में आज 580 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड़ में आज 580 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 85269 पहुंचा

देहरादून, उत्तराखंड़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 580 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में बीते 24 घण्टे में कोविड से 15 की हुई मौत, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 85269 पहुँचा, प्रदेश में अभी तक 76770 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 6067 एक्टिव केस। राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 90.03 प्रतिशत, राज्य में अभी तक 1399 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु। राज्य में अभी तक 1501141 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।

17979 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी, जबकि आज 18579 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव, आज टेस्टिंग के लिए 15646 सैम्पल लैब में भेजे गए |

राज्य हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ों पर एक नजर

देहरादून – 156
नैनीताल – 127
पिथौरागढ़ – 73
हरिद्वार – 52
यूएसनगर – 32
चंपावत – 22
चमोली – 20
उत्तराकाशी – 20
पौडी – 20
बागेश्वर – 19
अल्मोड़ा – 17
टिहरी – 13
रुद्रप्रयाग – 09

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments