Thursday, May 2, 2024
HomeNationalत्योहार से पहले कुकिंग ऑयल के दाम में बढ़ोतरी, सरसों का तेल...

त्योहार से पहले कुकिंग ऑयल के दाम में बढ़ोतरी, सरसों का तेल 200 रुपए के करीब, रिफाइंड Oil में भी वृद्धि

त्योहारों के नजदीक आते की सरसों और रिफाइंड ऑयल के दाम में वृद्धि देखने को मिल रही है। वनस्पति घी की कीमत में भी उछाल जारी है। तेलों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। खाद्य तेलों के थोक भाव में डेढ़ से 200 रुपए प्रति 15 किलो की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बीते महीनों से सरसों तेल 145 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा था, जो अब बढ़कर 170-175 रुपए पहुंच गया। वहीं रिफाइंड ऑयल 150 रुपए लीटर से बढ़कर 160 से 165 रुपए में मिल रहा है।

थोक बाजार में रिफाइंड और सरसों तेल प्रति लीटर 10 से 15 रुपए बढ़ गए हैं। अगर ऐसे ही खाद्य तेलों में वृद्धि जारी रही तो खुद्रा मार्केट में सरसों और रिफाइंड तेल 200 रुपए से अधिक प्रति लीटर पहुंच सकता है। वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमत पहले से ही आसमान छू रही है। ऐसे में खाद्य तेलों का महंगा होना पर्व को फीका कर देगा।

थोक बाजार में खाद्य तेल का रेट

– वनस्पति घी का दाम – 145-150 रुपए प्रति लीटर

– सरसों तेल का दाम – 2660- 2670 रुपए प्रति 15 किलो का टिन

– रिफाइंड तेल का दाम – 2300 प्रति 15 किलो का टिन

– पामोलीन तेल का दाम – 2050 रुपए प्रति 15 किलो का टिन

– डालडा तेल का दाम – 1750 रुपए प्रति 15 किलो का टिन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments