Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowचमोली के रैंणी तपोवन क्षेत्र में राहत और बचाव आज भी जारी,...

चमोली के रैंणी तपोवन क्षेत्र में राहत और बचाव आज भी जारी, एनडीआरएफ की टीम चला रही है सर्च अभियान

चमोली, जनपद चमोली के आपदा प्रभावित रैंणी तपोवन क्षेत्र में राहत, बचाव और खोज अभियान लगातार जारी है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आपदा प्रभावित साइड तपोवन व रैणी में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने तपोवन पूछताछ केन्द्र में लापता लोगों के परिजनों से औपचारिक मुलाकात कीऔर उन्हें सांत्वना देते हुए राहत कार्यो की जानकारी दी। कहा कि टनल में जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर मलवे से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि रैणी क्षेत्र मे भी 4 एक्साबेटर, 1 डोजर मशीन मलवे मे लापता लोगों की तलाश कर रही है। रैणी मे लोकल लोगो एवं परिजनों से मिल रही जानकारी एवं पुरानी फोटो के आधार पर कंपनी के आवास, आफिस, स्टोर और जहां पर भी सभावना लग रही है वहां पर मलवा हटाया जा रहा है। इसके अलावा तपोवन वैराज साइड मे कुछ लोग गिरते हुए देखे गए थे वहां पर भी एप्रोच बनाया जा रहा है। जिससे यहां पर एक्साबेटर को उतार कर मलवे से लापता लोगो की तलाश की जा सके। यहां पर एनडीआरएफ की टीम को भी सर्च अभियान मे लगाया गया है।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि इस दुःख की घडी मे जिला प्रशासन पूरी तरह से लापता लोगों के परिजनों के साथ खडा है। डीएम ने परिजनों से उनके रहने खाने के बारे में भी जानकारी ली और अपना फोन नबंर देते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो तो संपर्क करें।
तपोवन और रैणी साइड पर राहत कार्यो का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने राहत शिविर में भोजन, जलपान सहित शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान बताया गया कि रैणी पल्ली मे क्षत्रिग्रस्त पेयजल लाईन को ठीक किया गया है। यहां पर ब्रिज निर्माण कार्य सुचारु ढंग से चल रहा है। तपोवन मे लोनिवि द्वारा ट्राली लगाई जा चुकी है। जिससे आवाजाही शुरु हो चुकी है, प्रभावित क्षेत्र का एकमात्र गाँव पैंग जहां पर विधुत लाईन को जोडने का काम चल रहा है। वहां पर विधुत आपूर्ति वहाल होने तक सभी परिवारों को सोलर लाइट उपलब्ध कराई गई है।
मेडिकल टीम प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। शनिवार को सूकी, ढाक, लाता, तपोवन आदि गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 199 मरीजों का उपचार किया गया।
हैली से आज इधर उधर फंसे 28 लोगों को उनके गतंव्य तक भेजा गया। वही प्रभावित परिवारों में अब तक 512 राशन किट बांटे जा चुके हैं। वही 6 कुंतल आटा, चावल और सब्जी आदि सामग्री हैली से ग्रीफ को भेजा गया।

 

तपोबन त्रासदी के बाद से लगातार लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। शनिवार को गलनाउ से दो मानव अंग भी बरामद हुए।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि आपदा मे लापता 206 लोगों मे से अभी तक 38 लोगों के शव नदी किनारे विभिन्न स्थानों से बरामद हुए है। साथ ही दो लोगों के जिन्दा मिलने के बाद अब 166 लोग लापता चल रहे है जिनकी तलाश जारी है। इसके अलावा शनिवार को चमोली घाट पर 1 पूर्ण शव और 2 मानव अंगो का नियमानुसार 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया। अब तक कुल 20 पूर्ण शव और 12 मानव अंगों का दाह संस्कार किया गया, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के ने बताया कि आपदा में देहरादून, बागेश्वर, हरिद्वार, लखीमपुर खीरी तथा अल्लीगढ के एक एक मृतक व्यक्ति के परिजनों को 4-4 लाख की अहैतुक सहायता राशि वितरण हेतु संबधित जिलों के जिलाधिकारी को जारी कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments