Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowकांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की खटीमा से शुरूआत, परिवर्तन यात्रा का प्रथम...

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की खटीमा से शुरूआत, परिवर्तन यात्रा का प्रथम चरण में चार दिन तक चलेगा

रुद्रपुर, उत्तराखंड अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं और राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया, इधर भाजपा और कांग्रेस में चुनावी यात्राओं का आगाज हो गया, प्रदेश कांग्रेस तीन सितंबर यानी आज खटीमा से चुनावी शंखनाद की शुरूआत की, इसके लिए गुरुवार को ही सारी तैयारियां पूरी हो गईं थीं। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी की देखरेख में रैली के संचालन का दायित्व युवा विंग को सौंपा गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत अन्य प्रदेश स्तरीय नेता यहां पहुंच चुके हैं।

पीलीभीत रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कापड़ी ने बताया कि शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित की, इसके बाद साढ़े रामलीला मैदान में जनसभा के बाद साढ़े 12 बजे रामलीला मैदान. से परिर्वतन यात्रा नानकमत्ता की ओर प्रस्थान हुई |

कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक जसपुर आदेश कुमार चौहान, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सहप्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, धर्माजी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़, रणजीत रावत, जीत राम, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता आर्य, सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी शिल्पी अरोरा, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष एमएस भंडारी आदि मौजूद रहेंगे। जबकि कांग्रेस की गुरुवार को हुई बैठक में नवीन जोशी, नासिर खान, नरेंद्र कार्की, मंत्री सिंह, राशिद अंसारी, नरेश, सुखविंदर सिंह, अमर सिंह, ताहिर, ललित ज्याला, प्रीतम सिंह, पूरन कापड़ी, वीरु बसेड़ा आदि मौजूद रहे।

परिवर्तन यात्रा के लिए पहुंचे सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा के पांच साल के शासन में प्रदेश बदहाल स्थिति में है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन का राग अलापने वाली भाजपा तीन मुख्यमंत्री बदल चुकी है। युवा बरोजगारी की मार झेल रहे हैं तो किसान अपने हक के लिए सड़कों पर हैं हैं। कमजोर तबके का जीना दूभर हो गया है।

सांसद टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की नींव खटीमा के सात आंदोलनकारियों की शहादत से पड़ी है। परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ भी यहीं से किया जा रहा है। खटीमा से उठी चिंगारी अब प्रदेश तक फैलेगी। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भुवन कापड़ी ने कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है।

उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे समाधान के बजाय हाशिए पर हैं। यहां ब्लॉक अध्यक्ष उमेश राठौर बॉबी, प्रभारी नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, विक्रम बुंगला, हिमांशु बिष्ट आदि मौजूद थे।

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का प्रथम चरण चार दिन तक चलेगा
-3 सितंबर : खटीमा से शुरुआत, नानकमत्ता होते हुए सितारगंज में रात्रि विश्राम
-4 सितंबर : किच्छा, लालकुआं के बाद हल्द्वानी में रात्रि विश्राम
-5 सितंबर : कालाढूंगी, रामनगर, जसपुर, उसके बाद काशीपुर में रात्रि विश्राम
-6 सितंबर को बाजपुर, गदरपुर के बाद रुद्रपुर में समापन

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments