Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowकांग्रेस सत्ता में आते ही मलिन बस्तियों का करेगी नियमितीकरण : धस्माना

कांग्रेस सत्ता में आते ही मलिन बस्तियों का करेगी नियमितीकरण : धस्माना

देहरादून, उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के सत्तारूढ़ होते ही पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई वो तमाम कल्याणकारी योजनाएं फिर से शुरू की जाएंगी जिनको बीजेपी की सरकार ने बंद कर दिया और इनमें सबसे प्रमुख योजना मलिन बस्तियों के नियमितीकरण का है जिसे कांग्रेस ने बाकायदा कानून बना कर शुरू कर दिया था, किंतु बीजेपी सरकार ने उसे बंद कर दिया था। यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने प्रेमनगर के केहरि गांव में विशाल खत्री के नेतृत्व में आयोजित पार्टी में शामिल होने के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।

श्री धस्माना ने पार्टी में शामिल होने वाले महिला पुरुषों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चाहे बेरोजगार हों या किसान, व्यापारी हों या कर्मचारी, युवा हों या महिला वर्ग सभी भाजपा के राज में परेशान हैं और जल्द से जल्द इस ज़ह विरोधी सरकार से निजात चाहते हैं। श्री धस्माना ने कहा कि मलिन बस्ती के लोग पिछले साढ़े चार वर्षों से अपने मालिकाना हक के आदेशों का इंतज़ार कर रहे थे किंतु अब उनकी उम्मीदें भाजपा सरकार से खत्म हो चुकी है।

प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव श्रीमती प्रिया थापा ने कहा कि राज्य में महिलाओं की स्थिति बहुत नाजुक है,स्वास्थ्य सेवाएं जर्जर हैं और कोरोना काल में जिस प्रकार से लोग बिना ऑक्सीजन बिना अस्पताल में बैड व बिना आईसीयू के मरे हैं उसे जनता कभी भूलेगी नहीं। ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला शर्मा ने कहा कि पूरे कोरोना काल में श्री सूर्यकांत धस्माना ने न केवल कैंट क्षेत्र में बल्कि पूरे देहरादून में जहां भी लोगों को जरीरत पड़ी वहां लोगों को मदद की। कार्यक्रम के आयोजक श्री विशाल खत्री ने श्री धस्माना के समक्ष केहरि गांव के लोगों की सड़क,नाली व सफाई व्यवस्था की समस्याओं के समाधान की मांग की । सभा को प्यारे लाल, राम मूर्ति, नंद किशोर, मल्लिका खत्री आदि ने भी संबोधित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments