Monday, May 6, 2024
HomeStatesUttarakhandकांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है - मदन कौशिक

कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है – मदन कौशिक

हरिद्वार ( कुलभूषण)  भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विद्यायक मदन कौशिक ने प्रेस वार्ता कर कंाग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को तुष्टीकरण की राजनीति करार देते हुए कहा कि इस घोषणा पत्र में देश के बहुसंख्यक लोगो के हीतो को दरकिनारे करते हुए इस वर्ग की अनदेखी की गयी है।
मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए  भाजपा के इस दिग्गज नेता ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट भाजपा भारी अन्तर से जीतने जा रही है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर हुयी कम वोटिंग को नकारते हुए उन्होने कहा कि सारे में देश में इस प्रकार का रूझान मतदान को लेकर सामने आ रहा है ऐसे में 2019 की अपेक्षा 2024 में पांच प्रतिशत कम हुए मतदान से भाजपा के विजयी अभियान पर कोई प्रभाव नही पडने वाला है।
कंाग्रेस पर हमला बोलते हुए मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने साठ के दशक से ही देश में तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए अल्प संख्यको विशेषकर एक वर्ग विशेष को लाभ पहुचाने की दिशा में काम किया है। उन्होने कहा कील भारतीय जनता पार्टी देश का एक प्रमुख व जिम्मेदार राजनैतिक दल होते हुए कंाग्रेस के घोषणा पत्र को देश की जनता के सामने लाने व कांग्रेस से उसके चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वायदो पर अपनी नियत व नीति स्पष्ट करने की बात कही। उन्होने कहा की कांग्रेस द्वारा पूर्व में लागू किये गये कई निर्णयो को समय समय पर बदलने का कार्य किया गया। परन्तु एक बार फिर कंाग्रेस अपनी पूर्व की नीति पर चलकर समाज को बाटने का काम कर रही है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को सफल नही होने देगी। तथा देश व समाज तथा समाज के विभिन्न वर्गो के हीतो की आवाज को उठाने का काम करेगी। प्र्र्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष सन्दीप गोयल विकास तिवारी डा विशाल गर्ग उपस्थित रहे।

 

पूर्व सांसद सवेश सिंह की अस्थियां गंगा में प्रवाहितपूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह की अस्थियां गंगा जी में विसर्जित,सैकड़ो  समर्थक रहे मौजूद - shouryagatha

हरिद्वार  (कुलभूषण)मुरादाबाद (ठाकुरद्वारा)से पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे स्व०ठाकुर सवेश सिंह की अस्थिया विधि विधान के साथ नमामि गंगा घाट पर गंगा में उनके पुत्र सुशांत सिंह ने प्रवाहित की।
इससे पूर्व मुरादाबाद से उनके अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना हुयी जिस पर विभिन्न मार्गों पर श्रद्धाजलि अर्पित की।
अस्थि कलश यात्रा मे बडी संख्या मे उनके समर्थकों ने अपने नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
विदित हो की सवेश सिंह क्षेत्र के कददावर नेता रहे।श्रद्धाजलिं देने वालों मे उनके समधी संजीव कौशल,आशुतोष शर्मा,भूषण ननकानी,भारत भूषण शर्मा,विवेक मिश्रा,अधीर कौशिक,उत्तम सिंह चौहान एडवोकेट सहित हरिद्वार व रुडकी से विभिन्न संगठनों से जुड़े पद्वाधिकारी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments