Thursday, May 2, 2024
HomeTechnologyभाजपा के नेताओं द्वारा की जा रही आदर्श चुनाव आचार संहिता के...

भाजपा के नेताओं द्वारा की जा रही आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन की कांग्रेस ने की शिकायत

देहरादून, उत्तराखण्ड़ कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती नमामि बंसल से निर्वाचन आयोग में मुलाकात कर उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार के नाम संबोधित पत्र सौंपकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के सभी नेताओं द्वारा किये जा रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
संयुक्त निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती नमामि बंसल को सौंपी लिखित शिकायत में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया है कि देशभर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आचार संहिता लागू है तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 19 अप्रैल 2024 को प्रथम चरण के मतदान की तिथि निर्धारित की गई है, जिसमें भाजपा नेताओं एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा पांचों लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा आदर्श चुनाव आचार सहिता का खुला उलंघन किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को सबूत के तौर पर भाजपा के आधिकारिक पेज पर जारी की गई सोशल मीडिया पोस्टों को सौंपते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने आधिकारिक पेज पर चुनाव प्रचार की सोशल मीडिया पोस्टों (फेस बुक ग् इन्स्टाग्राम) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेना की वर्दी पहने तस्वीर के साथ मन्दिरों की तस्वीर लगे पोस्टर प्रचारित किये जा रहे हैं तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का भी मन्दिर की तस्वीरों के साथ प्रचार किया जा रहा है, जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा है कि जहां एक ओ,र भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखण्ड के पांचों लोकसभा प्रत्याशियों द्वारा अपने प्रचार वाले पोस्टरों एवं सोशल मीडिया पोस्टों में धर्म विशेष के मन्दिरों एवं स्लोगनों का उपयोग कर वोटरों की धार्मिक भावनाओं को भडकाया जा रहा है वहीं कांग्रेस पार्टी के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा अपने प्रचार पम्पलेट में अपने अराध्य श्री बद्रीनाथ जी का संबोधन करने पर आपत्ति दर्ज करते हुए इसे पम्पलेट से हटाये जाने के निर्देश दिये गये। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत निर्वाचन एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रकार का दोहरा मापदण्ड अपनाया जाना पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा नेताओं व प्रत्याशियों के सोशल मीडिया पोस्टों से उक्त प्रचार सामग्री को तत्काल हटाया जाय तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत कार्रवाई की जाय, ताकि पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।
प्रतिनिधि मंडल में सोशल मीडिया के संयोजक विशाल मौर्य, सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, वार रूम कोचेयरमैन गोपाल गडिया, प्रिया जायसवाल शामिल थे।

 

 

भाजपा प्रत्याक्षियों के पास मोदी के अलावा कोई मुद्दा या उपलब्धि नहीं : धस्माना

‘उत्तराखंड़ में अंकिता भंडारी हत्याकांड,अग्निवीर व इलेक्ट्रोल बांड समेत पांच न्याय कांग्रेस के मुख्य हथियार’

Uttarakhand News: Suryakant Dhasmana Acquitted From Balwa Case After 17  Years - Amar Ujala Hindi News Live - उत्तराखंड:17 साल बाद बलवे के आरोप से  सूर्यकांत धस्माना बरी, छह लोगों के खिलाफ था ...
देहरादून, लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है और भाजपा तथा कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का प्रचार भी लगभग पूरा हो गया है किंतु सत्ताधारी पार्टी भाजपा का सारा प्रचार नकारात्मक व मोदी सेंट्रिक हो कर रह गया जबकि कांग्रेस पार्टी का पूरा फोकस अंकिता भंडारी हत्याकांड अग्नीपथ योजना इलेक्ट्रोल बांड घोटाला तथा कांग्रेस की पांच न्याय योजनाओं पर केंद्रित हो कर कहीं न कहीं मतदाताओं को कांग्रेस के प्रति झुकाव पैदा कर रहा है यह दावा आज अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पिछले दो लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी जी के नाम पर भाजपा को पांचों लोकसभा सीट जितवाई और इस बार लोगों को अपेक्षा थी कि चुनावों में भाजपा प्रत्याशी अपने कार्यकाल की उपलब्धियों व योग्यता के नाम पर वोट मांगेंगे किंतु पूरे चुनाव अभियान में पांचों सांसद के भाजपाई प्रत्याशी केवल और केवल मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं यहां तक कि केंद्रीय मंत्री रहे अजय टम्टा व वर्तमान में भी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट बजाय अपने कामों या उपलब्धि बताने के मोदी जी के नाम पर न केवलअपनी नैया पार लगवाने की गुहार जनता से कर रहे हैं बल्कि यह स्वीकार करते हुए की वे कुछ करवाने में नाकाम रहे इसकी सज़ा मोदी जी को न देने की गुहार भी सार्वजनिक रूप से लगा रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि टिहरी सीट पर तो भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राजे लक्ष्मी कह रही हैं कि जो कुछ मोदी जी ने किया वो सब उनके (रानी जी के) द्वारा ही किया गया ऐसा जनता को मानना चाहिए और उनको चौथी बार भी जिताना चाहिए। श्री धस्माना ने कहा कि हरिद्वार के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी अकर्मण्यता के कारण मुख्यमंत्री पद से हटाए गए थे इसलिए वे अपने कार्यकाल की कोई उपलब्धि बताने की बजाय मोदी जी के नाम पर ही चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं और इसी प्रकार पौड़ी गढ़वाल में ताल ठोक रहे अनिल बलूनी छह वर्ष राज्यसभा सांसद रहने के दौरान अखबारों की सुर्खियों में केंद्रीय मंत्रियों को मांगपत्र दे कर बने रहने के अलावा कोई बड़ा काम करवाने का दावा नहीं कर सके।

धस्माना ने कहा कि कुल मिलाकर उत्तराखंड के पांचों भाजपाई प्रत्याशी अब केवल कांग्रेस को गाली दे कर व मोदी नाम पर वोट मांगते दिखाई पड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस ने राज्य व केंद्र सरकारों की नाकामियों राज्य में घटित अंकिता भंडारी हत्याकांड के पीछे वीआईपी , भर्ती घोटाला , अग्नीपथ योजना में अग्नीविर कई भर्ती, कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो की पांच न्याय योजनाएं चुनाव प्रचार में मुख्य हथियार बनाये जिनका जनता में व्यापक सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है जो निश्चित रूप में वोटों में परिवर्तित होगा।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रमुख समाजसेवी योगेश जोशी ने समर्थकों संग थामा कांग्रेस का हाथभाजपा को दिया योगेश ने झटका, कांग्रेस में हुए शामिल, हल्द्वानी के प्रमुख  समाजसेवी है जोशी - Uttarakhand Janadesh

हल्द्वानी, वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रमुख समाजसेवी योगेश जोशी ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों से क्षुब्ध होकर आज सैकड़ो समर्थकों साथियों संग जनसभा के माध्यम से कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी और विधायक सुमित हृदयेश के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने योगेश जोशी को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलायी। कांग्रेस की सदस्यता लेने के उपरांत योगेश जोशी ने कहा कि भाजपा सिर्फ भावनाओ के साथ खिलवाड़ करती है और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों से उनका कोई सरोकार नही होता। जरूरतमंद लोगों की सहायता करना मेरा पहला कर्तव्य है और भाजपा में रहते हुवे मैं अपने कर्तव्य का सही से निर्वहन नही कर पा रहा था।
कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी के नेतृत्व में गरीब जरूरतमंद लोगों की आवाज को मजबूती देने के लिए जो पाँच न्याय गारंटी योजना लायी है उसने मुझे अंदर तक प्रभावित किया। मुझे लगा कि कांग्रेस के साथ रहकर में अपने पहले कर्तव्य (समाजसेवा) को अच्छे से कर पाऊँगा। इसलिए आज कांग्रेस के हाथ को मजबूती देने के इरादे से मैंने कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रकाश जोशी के समर्थन में अपने सहयोगियों संग कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने समाजसेवी योगेश जोशी का कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि योगेश जोशी जी की ऊर्जा का अब सदुपयोग होगा। आज कांग्रेस को कालाढूंगी विधानसभा में एक मजबूत साथी मिला है। अब समाजसेवा और जनसेवा साथ साथ होगी।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि योगेश जोशी का कांग्रेस में आना परिवर्तन का साक्षी है। जनता भाजपा की नीतियों और इनके नेताओ की खोखली बातों से त्रस्त है और कांग्रेस को लाकर सच में अपने अच्छे दिन वापस लाना चाहती है। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि योगेश भाई किसी परिचय के मोहताज नही, समाज के उत्थान के लिए उनके कार्य उनका उसली परिचय है। कांग्रेस परिवार में उनका हार्दिक स्वागत है। हम मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में आयोजित जनसभा मे इंडिया गठबंधन के अनेक वरिष्ठ साथियों ने पहुँचकर आशीर्वाद दिया। जनसभा का सफल संचालन एडवोकेट कमल जोशी ने किया।
पूर्व चैयरमेन हेमन्त बगड़वाल, युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, ललित जोशी, भाकपा माले नेता डॉ कैलास पांडे, विजय सिजवाली, सुहैल सिद्दीकी, पार्षद रवि जोशी, मुकुल बलुटिया, डॉ केदार पडलिया, प्रभारी कालाढूंगी डॉ मयंक भट्ट, प्रदेश सचिव राजेन्द्र बिष्ट रज्जी, मलय बिष्ट, संजय साह, पंडित मदन मोहन जोशी, संजय बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन नेगी, हेम पांडे, महेशानंद, हिमांशु जोशी, विनोद कुमार, पार्षद राधा आर्य, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस मधु सांगुडी, जया कर्नाटक, शोभा बिष्ट, राधा चौधारी, नीलू नेगी, अलका आर्य, सविता गुरुरानी, गीता बहुगुणा, मंजू सांगुडी, मोनिका सती, दीप पाठक, सतनाम सिंह, कौशलेंद्र भट्ट, संदीप भैसोड़ा, मनोज श्रीवास्तव, सहित सैकड़ों लोगों ने योगेश जोशी के कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments