जान्हवी के अलावा देश की केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी ने भी हैंडलूम के लिए अपना स्पोर्ट दिया है. स्मृति ने लिखा है- ‘हैंडलूम हमारे जीवन स्तर और पर्यावरण को सुधारने में मदद कर सकता है. कपड़ों से लेकर मास्क तक, भारत में बनीचीज़ों को अपने घर लाइए’.
Handloom can enrich our daily lives and surroundings in many ways; from clothing to furnishing to Masks in Covid times to wall hanging. Bring home handmade in India!
I take pride in celebrating India’s legacy, I am #Vocal4Handmade. Are you? pic.twitter.com/S01moKE91p
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 7, 2020
आज पूरा भारत राष्ट्रीय हैंडलूम डे मना रहा है. अब ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि चाहे डिज़ाइनर कपड़े हों या सादा हर जगह हैंडलूम ने अहम भूमिका निभाई है. इस कारोबार में काम करने वाले कारीगरों को लोगों के सहयोग की काफी जरूरत है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी एक्ट्रेस राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस को सेलिब्रेट कर रही हैं और उन्हें अपना सहयोग दे रही हैं.नेशनल हैंडलूम डे को सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साड़ी में एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ‘इंडियन हैंडलूम अपने लाजवाब काम और कलाकारी के लिए मशहूर हैं. आइए, बुनकरों और इस काम से जुड़े कलाकारों की मदद के लिए आगे आते हैं.बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो चरखा कातती हुई नज़र आ रही हैं, फोटो के साथ उन्होंने लिखा है- ‘हममें से ज्यादातर लोगों के जितना होना चाहिए उससे कहीं ज्यादा है. आइए, हम मिलकर अपने भारतीय फैब्रिक को प्रमोट करें. जब हम हैंडलूम को चुनते हैं, तब हम एक ग़रीब बुनकर को ग़रीबी से बाहर निकालते हैं.’विद्या बालन ने भी ट्विटर पर अपनी तस्वीर के साथ लिखा है- ‘राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस के मौके पर अपने देश में बुनकरों का साथ देने की कसम लेते हैं. हम अपनी रोज़ की ज़िंदगी में इस्तेमाल होने वाले कपड़े इनसे खरीद सकते हैं, जिससे भारतीय हैंडलूम की विरासत को संभाला जा सकेगा’.जाह्नवी कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हैंडलूम की साड़ी पहनकर अपना सहयोग दिया है. उन्होंने लिखा है- ‘भारत के बुनकर और कलाकार अपनी कला में किसी से भी कम नहीं हैं’.
Indian handlooms are known to be unique and a work of craftsmanship. Let's lend our support to the weavers and artisans of the textile industry.#NationalHandloomDay#Vocal4Handmade@smritiirani @TexMinIndia @MadhuryaGallery pic.twitter.com/A1bvbVEXKx
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 7, 2020
Most of us have more than we can consume, Fashion industry has become one of the most damaging industries for our environment, new challenges call for new resolves, lets promote our own Indian organic fabric industries and preserve the planet #NationalHandloomDay pic.twitter.com/Zdj4TyhGrD
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 7, 2020
On #NationalHandloomDay let us all resolve to support our weavers across the country in these difficult times by buying and wearing their beautiful creations in our everyday life and also help keep #India'sHandloomLegacy alive. Appreciate the labour of love. pic.twitter.com/ceO9G7Shhl
— vidya balan (@vidya_balan) August 7, 2020
Recent Comments