Friday, April 26, 2024
HomeNationalकेरल विमान दुर्घटनाः PM मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से फोन पर...

केरल विमान दुर्घटनाः PM मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की, रक्षा मंत्री ने जताया दुख

नई दिल्ली। केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान हादसे का शिकार होने की घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से फोन पर बात की। सीएम ने पीएम को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और आईजी अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव -राहत कार्य जारी है। हादसे में पायलट और 11 यात्रियों की मौत की खबर है।

वहीं, कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस त्रासदी के बारे में सुनकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गहर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश दुर्घटना में घायल लोगों और जान गंवाने वाले यात्रियों के शोक संतप्त परिवारों और घायल लोगों के साथ हैं। उन्होने आगे कहा, हम आगे के विवरणों का पता लगा रहे हैं। क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना की जानकारी मिलने के बाद दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। केरल के कोझिकोड से विनाशकारी समाचार पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, एयर इंडिया की फ्लाइट में कई यात्रियों के हादसे में जान गंवाने में बहुत व्यथित हूं। दु: ख की इस घड़ी में मेरे हृदय शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।गौरतलब है शुक्रवार रात केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 190 यात्री सवार थे। यह विमान दुबाई से यात्रियों को लेकर आ रहा था, तभी हादसा हुआ। हादसे में पायलट और दो यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि 45 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बचाव राहत कार्य के लिए प्रशासन जुटा हुआ है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments