Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowसीएम धामी ने दून मेडिकल कॉलेज एवं दूून अस्पताल का किया औचक...

सीएम धामी ने दून मेडिकल कॉलेज एवं दूून अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

देहरादून, प्रदेश के मुखिया धामी ने आज दून मेडिकल कॉलेज एवं दूून अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर भोजन का गुणवत्ता को परखने हेतु मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद लेने के साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और फीडबैक लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि स्वच्छ माहौल से ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है। मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है। लिहाजा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि इलाज के लिए आने वालों को अधिक इंतजार न करना पड़े। मरीजों के साथ साथ आने वाले उनके तीमारदारो को भी परेशानी न हो। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments