हरिद्वार 13 जुलाई (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड 14 जुलाई से प्रदेश व्यापी आंदोलन के प्रथम चरण में 14 जुलाई से19 जुलाई को अपने कार्यालय और चिकित्सालयों में काली फीती बांधकर अपना कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने बताया कि अभी तक किसी भी विभागाध्यक्ष महानिदेशक कुलसचिव निदेशक की और से वार्ता या किसी भी तरह से मांगो पर कोईठोस कार्यवाही न होने से प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत ने कहा कि एक ही प्रदेश में दो व्यवस्थाएँ है
वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वन आरक्षी में पदोन्नति दे दी गयी पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वेक्सीनेटर पद पर पदोन्नति दे दी गई किन्तु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लेब सहायकए डार्करूम सहायकए ड्रेसरए ओ टी सहायकए में समझौते अनुसार पचास प्रतिशत का कोटा करने में परेशानी है जबकि पशुपालन विभाग में षतप्रतिषत पदोन्नति कर दी गयी है
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामन्त्री सुनील अधिकारी ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री सचिव स्वास्थ्य से अनुरोध है कि शासन के आदेश के बाद भी चतुर्थ श्रेणी कर्मियो के पदोन्नति नही हो रही है जो कि बहुत बड़ी विडंबना है ।
Recent Comments