Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowहरेला पर्व : देहरादून में चार लाख पौधे रोपने का लक्ष्य, ड्रोन...

हरेला पर्व : देहरादून में चार लाख पौधे रोपने का लक्ष्य, ड्रोन से होगा लाइव प्रसारण

देहरादून, सरकार ने हरेला पर्व पर देहरादून में चार लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि पौधारोपण अभियान किस तरह परवान चढ़ेगा, इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने ड्रोन के माध्यम से इस अभियान की कवरेज कराने का निर्णय लिया है। पौधारोपण अभियान 16 जुलाई को शहरी क्षेत्रों में सुबह नौ बजे व अन्य क्षेत्रों में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर शुरू किया जाएगा। अभियान का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक एमडीडीए, नगर निगम देहरादून व अन्य नगर निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि राजमार्गों के दोनों तरफ खाली स्थान पर भी पौधे लगाए जाएं। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के साथ ही हरियाली का दायरा बढ़ाने की दिशा में यह कदम कारगर साबित हो सकता है। सभी विभागों को भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे पौधे रोपे जाएं, जिनके पनपने (सर्वाइव) की क्षमता अधिक हो। इसके साथ ही फलदार और सौंदर्यीकरण वाले पौधे भी रोपे जायें | जिलाधिकारी ने विभिन्न विकासखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों को पौधारोपण अभियान की सूचना दे दी जाए और यह पता किया जाए कि वह किस स्थान पर पौधारोपण के इच्छुक हैं, जिससे समय पर गड्ढे खोदने के साथ ही पौधे उपलब्ध कराए जा सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments