Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowलंबित मांगों को लेकर परिसर निदेशक से मिले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

लंबित मांगों को लेकर परिसर निदेशक से मिले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

हरिद्वार 27 मई ( कुलभूषण)  ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो ने अपनी लम्बित मांगो को लेकर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक विष्वविद्यालय के परिसर निर्देषक डा अनूप गक्खड  से मिलकर अपना पक्ष रखा तथा विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की जिनमें प्रमुख रूप  से कर्मचारियो की रूकी हुई एसीपी लगाये जाने सेवानिवृत कर्मचारियो के समस्त देयो का भुगतान जल्द कराये जाने के साथ ही कर्मचारियो के परिवार के सदस्यो को वैक्सीनेषन कराये जाने पूर्व में दैनिक वृत्ति पर कार्य से हटाये गये।

कर्मचारियो को पुन रखने जाने सम्बन्घित विशयो पर प्रमुखतासे चर्चा की गयी जिस पर परिसर निदेषक ने जल्द ही समस्याओ का निस्तारण कराये जाने का आष्वासन दिया इस मौके पर संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेष लखेडा ने कहा कि पूर्व में भी कई बार अधिकारियो से मिलकर उन्हे मांगो के बारे में अवगत कराया जा चुका है परन्तु कोई समरात्मक परिणाम सामने नही आया है ।

ऐसे में जल्द ही मुख्य चिकित्स अधिकारी से मिलकर उन्हे समस्याओ से अवगत कराया जायेगा यदि जल्द ही मांगो का निस्तारण नही किया गया तो कर्मचारी आन्दोलन करने को बाध्य होगें  परिसर निर्देषक से मिलने वालो में  प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान मंत्री जयनारायण सिंह संघर्ष समिति के संयोजक के एन भट्ट सचिव शिवनारायण सिंह दीपकए दिनेश ठाकुर मोहित मनोचा इत्यादि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments