Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandचारधाम यात्रा के चलते मुख्य सचिव ने किया केदारनाथ का निरीक्षण

चारधाम यात्रा के चलते मुख्य सचिव ने किया केदारनाथ का निरीक्षण

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निमाण कार्यों का जायजा एवं निरीक्षण के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु गुरुवार को केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धाम में हो रहे कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित अफसरों और कार्यदायी संस्थाओं को दिए। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए मुख्य सचिव ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी मनुज गोयल सहित यहां मौजूद अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी मनुज गोयल को निर्देश देते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण से संबंधित कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने, विद्युत व्यवस्था को सुचारु रखे जाने तथा कार्य कर रहे मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधा सहित रहने व खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले समस्त यात्रा मार्ग में नेटवर्क की उचित व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि धाम में चल रहे कार्यों को देखते हुए पर्याप्त संख्या में जेई की तैनाती भी की जाए। यदि किसी जेई को पूर्व में तैनाती के निर्देश दिए गए हैं और उनके द्वारा अपनी तैनाती नहीं दी गई है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। मुख्य सचिव द्वारा यात्रा के दौरान बेहतर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर भी जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। इस मौके पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य अभियंता लोनिवि अहमद, जिलाधिकारी मनुज गोयल, संयुक्त सचिव केदारनाथ उत्थान ट्रस्ट, अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेश चंद्र शर्मा, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कर्णवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत डीएस चौधरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित कई विभागीय अफसर एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

डीजी हेल्थ ने लिया चारधाम यात्रा तैयारियों का जायजा

DG Health takes stock of Chardham Yatra preparations - डीजी हेल्थ ने चारधाम  यात्रा तैयारियों का जायजा लिया
चमोली। स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। स्वास्थ्य महानिदेशक के चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। कहा कि तीर्थस्थलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ‌इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सकों को पूरे मनोयोग के साथ तैयार रहना है। स्वास्थ्य महानिदेशक गोपेश्वर जिला चिकित्सालय पहुंची। सबसे पहले उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि ‌यात्रा पड़ाव व तीर्थस्थलों के चिकित्सालयों में दवाईयों व उपकरणों की कमी है तो उस कमी को यात्रा से पहले ही पूरा कर लिया जाए। चिकित्सालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि चारधामों व प्रमुख यात्रा पड़ावों में रोटेशन पर तैनात किए जाने वाले फीजिशियन को कॉर्डियोलॉजिस्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे किसी भी तीर्थयात्री को कोई परेशानी न हो। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. जीएस राणा, डिप्टी सीएमओ डा. उमा रावत, डा. बीपी सिंह, चीफ फार्मेसिस्ट रमेश नेगी, प्रशासनिक अधिकारी राकेश कपरुवाण, वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक लक्ष्मण सिंह पंवार के साथ ही समस्त चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments