Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री ने कर्मचारी प्रतिनिधि मण्डल को दिया शीघ्र समस्याओं के निस्तारण कराये...

मुख्यमंत्री ने कर्मचारी प्रतिनिधि मण्डल को दिया शीघ्र समस्याओं के निस्तारण कराये जाने का आश्वासन

हरिद्वार 21 अगस्त (कुलभूषण) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के पद्वााधिकारियो ने रविवार को प्रदेष के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात कर संघ की समस्याओ के बारे में विस्तार से अवगत कराया जिसके चलते मुख्यमंत्री ने संघ के पद्वााधिकारियो द्वारा अवगत करायी गयी समस्याओ के निस्तारण के लिए षीघ्र सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देष देने का आष्वासन देते हुए प्रतिनिधि मण्डल से षीघ्र समस्याओ के बारे में मिलकर अवगत कराने कोे कहा संगठन के प्रदेष अध्यक्ष दिनेष लखेडा के नेतृत्व में कर्मचारियो के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से भेट की प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा एप्रदेश महामन्त्री सुनील अधिकारी जिला अध्यक्ष देहरादून गुरुप्रसाद गोदियाल जिलामंत्री त्रिभुवन पाल प्रदेश संगठन सचिव विपिन नेगी सतीश प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह नवीन शर्मा षामिल रहे ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने मुख्यमंत्री को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराते हुए लम्बे समय से लम्बित मांगो के बारे में विस्तार से बताया जिनमें प्रमुख रूप सेलेब सहायक डार्करूम सहायक ओ टी सहायक के पदों पर आई पी एच एस मानकों के तहत पदोन्नतिए नर्सेज संवर्ग की भांति मरीजो के संपर्क में रहने पर पोष्टिक आहार भत्ता कोविड महामारी में कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ठेके के सफाई कर्मियों संविदा उपनल एन एच एम पी आर डी कर्मियों को प्रोहत्साहन भत्ता जो अभी तक नहीं मिला षामिल है। कर्मचारी नेताओ ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की उनके द्वारा पूर्व में इन मामलो के निस्ताण के लिए उठाये गये कदम के बाद भी अभी तक सभी मुददे लम्बित है जिस पर उन्होने प्रतिनिधि मण्डल को आष्वासन देते हुए कहा की उन्होने अविलम्ब इस मामले में अपने सचिव व ओ एस डी को निर्देष दे दिये है। यदि षीघ्र ही कार्यवाही नही होती है तो संघ के पद्वाधिकारी उन्हे अवगत कराये इस मामले में लापरवाही सहन नही की जायेगी प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से हुई भेटवार्ता को सकरात्मक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने संघ के सभी मुददो को ध्यानपूर्वक सूना तथा जल्द ही समस्याओ के निस्तारण कराये जाने का आष्वासन तथा सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देषित करने के लिए अपने कार्यालय को निर्देषित किया हैै जिससे कर्मचारीयो को जल्द ही समस्याओ का हल होने की आषा पल्लवित हुयी है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments