Tuesday, January 7, 2025
HomeStatesUttarakhandसिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या, मृतक कलेक्ट्रेट ट्रेजरी गार्ड में था...

सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या, मृतक कलेक्ट्रेट ट्रेजरी गार्ड में था तैनात

हरिद्वार, जनपद से एक सिपाही की आत्महत्या करने खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में कलक्ट्रेट ट्रेजरी गार्ड में तैनात सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच में पुलिस जुटी है।

पुलिस के मुताबिक रोशनाबाद कोषागार के डबल लॉक की सुरक्षा गार्द में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने सरकारी राइफल (थ्री नोट थ्री) से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया, एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस के मुताबिक सिपाही सिपाही सुनील कलक्ट्रेट के ट्रेजरी गार्ड में तैनात था। बुधवार की सुबह उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, सूचना मिलते ही एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर डॉक्टर विशाखा अशोक भदाणे समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सिपाही के बेटे का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था और घर से भी तनाव चल रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments