Wednesday, January 15, 2025
HomeNationalहुलिया बदलने में माहिर है भगौड़ा अमृतपाल, पंजाब पुलिस ने जारी की...

हुलिया बदलने में माहिर है भगौड़ा अमृतपाल, पंजाब पुलिस ने जारी की अलग-अलग चेहरों वाली तस्वीरें

चंडीगढ़, खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख पिछले 4 दिनों से फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है। इस बीच पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की पहचान के लिए उसकी अलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं ताकी अगर वो हुलिया बदलकर भागने की कोशिश कर रहा हो तो उसे आसानी से पहचाना जा सके।
इसके अलावा पंजाब पुलिस ने राज्य के लोगों से भी अपील की है कि वो उसे पकड़ने में पुलिस का सहयोग करें। अमृतपाल पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार गाड़ियां बदल रहा है। हालांकि पुलिस ने उसकी उन दोनों गाड़ियों को बरामद कर लिया है जिनमें बैठकर वो फरार हुआ था।
वो पहले मर्सिडीज में बैठकरह भागा था। बाद में वह मर्सिडीज छोड़कर ब्रेजा में बैठ गया। उसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें टोल नाके से गुजरते हुए देखा जा सकता है। आखिरी बार उसे बाइक पर बैठकर फरार होते हुए देखा गया। पुलिस को शक है कि उसका ISIS से कनेक्शन हो सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments