चंडीगढ़, पंजाब से भागे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पड़ोसी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शरण देने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी, मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने आज शाम यहां प्रेसवार्ता में बताया कि अमृतपाल, जो शनिवार (18 मार्च को) पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गया था, 19 मार्च की रात कुरुक्षेत्र पहुंचा था। उन्होंने बताया कि अमृतपाल के फरार होने के रूट को ट्रैक किया गया है और कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि शेखोवाल गांव के गुरुद्वारे के आसपास भी उसे देखा गया था। वहां से उसने बाइक बदली थी, फिर नदी पार करने के लिए पहले बेड़ी लेने की कोशिश की गई, फिर वहां पुराना एक ब्रिज है, उसे पार किया और आटो लिया। पुलिस के अनुसार उसके बाद अमृतपाल को कुरुक्षेत्र में देखा गया। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी गुरप्रीत भेजा ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र में एक औरत के यहां शरण ले सकता है। पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से वहां से महिला बलजीत कौर को हिरासत में लिया गया है। बलजीत कौर से पूछताछ में पता चला है कि 19 मार्च की रात पपलप्रीत और अमृतपाल उनके यहां रुके थे। दूसरे दिन वहां से सुबह निकल गये। गिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उम्मीद है कि अमृतपाल जल्द ही पकड़ा जाएगा।
आईजीपी हेड क्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने यह भी कहा कि इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए 207 लोगों में से 30 हार्डकोर लोगों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जाएगी , जबकि शेष 177 लोगों को प्रतिबंधक कारवाई 107/151 धारा के तहत छोड़ दिया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आज खन्ना पुलिस ने एक और प्राथमिकी दर्ज की है और तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को हिरासत में लिया है, जो अमृतपाल का करीबी सहयाेगी है। उन्होंने बताया कि उसके फोन से ऐसी सामग्री मिली है कि जिससे साफ होता है कि वह लोग देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त थे। उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो मिले हैं जिनमें हथियार चलाने, हथियार खोलने, फिर जोड़ने की प्रैक्टिस की जा रही है। उन्होंने फिर दोहराया कि पुलिस पूरा काम कानून के दायरे में रहकर संयम से कर रही है और किसी को भी परेशान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की मां और पत्नी से भी पुलिस बात की है पर किसी को परेशान नहीं किया गया और पूछताछ एक महिला अधिकारी की उपस्थिति में हुई।
Recent Comments