देहरादून, उत्तराखंड़ में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया एक मौलवी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मौलवी द्वारा बद्रीनाथ धाम पर अभद्र टिप्पणी कर उस पर हिंदुओं की जगह मुस्लिमों का अधिकार होने की बात कही जा रही है।
जिसे लेकर मंगलवार देर शाम को देहरादून निवासी जगदंबा प्रसाद पंत ने रायपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें पंत ने लिखा है कि, एक मौलवी द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर धाम को मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल बता रहा है।
उनकी इस शिकायत पर थाना रायपुर पुलिस ने उक्त अज्ञात मौलवी के विरुद्ध धारा 153 (A), 505 IPC/66 (F) IT एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
हालांकि मौलवी द्वारा अपने उक्त बयान पर माफी मांग ली गई थी लेकिन जनता का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। और लोग सोशल मीडिया पर उक्त मौलवी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हैं।
Recent Comments