देहरादून। आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास मेजर की डाक्टर पत्नी की कार का एक्सिडेंट हो गया। इस दौरान आसपास भीड़ जमा हो गई। वहां खड़ा एक आरोपी कार में बैठा और देखभाल के बहाने उनका पर्स चुराकर भाग निकला। महिला ने क्लेमनटाउन थाने में केस दर्ज कराया तो पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष कुलवंत जलाल ने बताया कि डाक्टर इफसा सिंह पत्नी मेजर अभिषेक कुमार निवासी बलवीर रोड ने तहरीर दी। कहा कि शनिवार को वह गाजियाबाद से दून आ रही थी। कार में उनके साथ उनके पिता सवार थे। आशारोड़ी चौकी के पास उनकी कार ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर इस दौरान भीड़ जुटी। एक अन्य कार का चालक वहां पहुंचा। वह देखने के बहाने कार में बैठा। इसके बाद अंदर से महिला पर्स चोरी कर लिया। उसमें आठ हजार रुपये नगदी, कैंटीन कार्ड और अन्य सामान था। आरोपी कार में आग लगने की बात कहते हुए मौके से भागा। लोगों ने पीछा करने की कोशिश की तो वह कुछ दूरी पर खड़ी अपनी कार में बैठकर सवार हो गया। पुलिस को सूचना मिली तो मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान सोहन सिंह (33) निवासी टांडा, नगीना, जिला बिजनौर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवरी का काम करता है।
Recent Comments