हरिद्वार(कुलभूषण)। डॉ एसके मिश्रा ने कहा कि ईश्वर की कृपा से हम शनिवार, 7 सितंबर 2024 (श्री गणेश चतुर्थी) को होप अस्पताल का ओन्कोलॉजी विभाग शुरू करने जा रहे हैं, हम अपने अनुभवी डॉक्टरों और समर्पित ओन्कोलॉजी टीम के साथ कैंसर रोगियों के लिए उपचार के तौर-तरीके रेडियोथेरेपी, डिजिटल लीनियर एक्सेलेरेटर कीमो थेरेपी कैंसर सर्जरी टारगेट थेरेपी के माध्यम से प्रदान करेंगे।
गौरतलब है कि भगवान महादेव की नगरी जगजीतपुर कनखल में मारुति वाटिका, जगजीतपुर, कनखल हरिद्वार.. उत्तराखंड… में शनिवार को एसआर मेडिसिटी के तत्वावधान में नए कैंसर अस्पताल होप सुपर स्पेशियलिटी और कैंसर अस्पताल के भव्य उद्घाटन हवन पूजन के साथ शुरू हो गया है। इसके साथ ही केंसर के मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। हास्पिटल के निदेशक डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि विगत कई महीनों से हास्पिटल के उद्घाटन की तैयारी चल रही थी। कार्य पूरा नहीं होने के चलते बार-बार तिथि को टाला जा रहा था। आखिरकार शनिवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हवन पूजन के साथ हास्पिटल का उद्घाटन हो गया है। सोमवार से मरीजों का ईलाज शुरू हो जायेगा। डॉ एसके मिश्रा ने कहा नाम के मुताबिक होप हास्पिटल केंसर के मरीजों के लिए लाईफ लाईन साबित होगा। गंभीर रोग से ग्रस्त मरीजों का अत्याधिक मशीनों की सहायता से जांच एवं उपचार किया जायेगा। हास्पिटल में डॉ एसके मिश्रा ( चीफ सर्जन एवं निदेशक) डॉ आरके मिश्रा ( सीएमडी), डॉ गौरव शर्मा ( चीफ रेडिएशन आनकोलोजिस्ट) डॉ मनोज सिंह( चीफ रेडियोलॉजिस्ट ) मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे।
गणपति पूजा मंगल हितकारी- सुनील सेठी
हर वर्ष की तरह विधि विधान पूजा अर्चना कर अपने 15 वे गणपति स्थापना कार्यक्रम की शुरुवात
हरिद्वार(कुलभूषण)। निर्मल गणपति महासंघ ने हर्षोल्लास विधि विधान से शुरू किया 15 वा गणपति स्थापना दिवस। निर्मल गणपति संघ द्वारा आयोजित गणेशोत्सव कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि निर्मल अखाड़ा स्वामी निर्भय सिंह महाराज ,वरिष्ट भाजपा नेता सुभाष जैसल महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया ने पूजा अर्चना कर सभी देश वासियों हरिद्वार वासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं प्रदान की। आयोजक मंडल संस्थापक अध्यक्ष राजू मनोचा,अध्यक्ष जोनी अरोड़ा, सुनील मनोचा,नीरज जैन एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत कर हर वर्ष की तरह विधि विधान पूजा अर्चना कर अपने 15 वे गणपति स्थापना कार्यक्रम की शुरुवात गणेश चतुर्थी के शुभ मूहर्त पर की। आयोजक मंडल ने बताया कि रोजाना शाम को पूजा अर्चना से पूर्व गणेश जी की विभिन्न स्तुतियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भक्तो को दिखाए जाएंगे। आयोजक मंडल एवं उपस्थित भक्तगणों में मुख्य रूप से अरविन्द अग्रवाल सोहन सिंह हरीश खत्री आर्यन मनोचा रचित मनोचा शिवम वर्मा प्रिंस उपाध्याय कमल जैन कन्हैया वर्मा जय सिंह वेदांत नकुल चिराग मनोचा कार्तिक सैनी अनमोल सैनी हर्षित शर्मा नोनू हिमांशु सचदेवा मातृशक्ति तान्या भूमि महक पूजा काजल सोमवती उर्मिला जैन रेनू शर्मा बुलबुल शर्मा उषा चड्ढा तिशा गुलाटी आदि मातृशक्ति ने भगवान का पूजन किया वैदिक विद्वान ब्राह्मण श्री राजीव शर्मा ने पूजन करवाया।।
अनिता स्नातिका सम्मान पुरस्कार से सम्मानित
हरिद्वार(कुलभूषण)। नारी का धरती पर सबसे सम्मान्नीय रूप में मां का, मां जिसे ईश्वर से भी बढ़कर माना जाता है तो मां के सम्मान को कम नहीं होने देना चाहिए। आज के परिप्रेक्ष्य में नारी का सम्मान और अधिक बढ़ गया है। नारी और पुरूष एक सिक्के के दो पहलु के रूप में माने जाते है। भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान को बहुत महत्व दिया गया है। संस्कृत में श्लोक है जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर पर नारियों ने परचम फैलाया है। पुरूष और नारी बराबरी लाने के लिए महिला सशक्तिकरण ने नए-नए कदम देश और दुनिया में बढ़ाएं हैं। आज महिलाओं के उत्थान के लिए डी0ए0वी0 सेेंटनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर की अध्यापिका एवं समाजसेविका डा0 अनिता स्नातिका ने नारियों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में नारी सम्मान पुरस्कार के नाम से सम्मानित किया है। सम्मानित होने पर महिला जगत में खुशी की लहर दौड गयी है।
इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार की कुलपति प्रो0 हेमलता के. ने बधाई देते हुए कहा कि डा0 अनिता स्नातिका आर्यसमाज की पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई हैं। आर्य समाज में महिलाओं के सम्मान के लिए सदैव से नए-नए प्रकल्प स्वामी दयानन्द सरस्वती और अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द ने महिलाओं के लिए शुरू किए हैं। डा0 स्नातिका गुरुकुल की पद्धति से ओत-प्रोत है। हिन्दी प्रोत्साहन समिति की उपाध्यक्ष निशा अग्रवाल ने कहा कि डा0 अनिता स्नातिका चलती-फिरती संस्कारों की एक संग्रहालय है, जहां संस्कारों की बात होती है वहां पर स्नातिका का नाम जरूर लिया जाता है। डा0 स्नातिका डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल में सभी बच्चों के अन्दर संस्कारों को गढ़ रही हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की राष्ट्रीय सचिव रेखा नेगी ने कहा कि हरिद्वार के लिए गौरव की बात है कि डा0 अनिता स्नातिका को नारी सम्मान के नाम से पुरस्कार मिला है। इससे डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल का नाम तो रोशन हुआ ही है साथ ही नारियों को भी एक सम्मान मिला है।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की प्रो0 नमिता जोशी ने डा0 अनिता स्नातिका को बधाई देते हुए कहा कि आर्य समाज के यज्ञ को अपने अन्दर आत्मसात करना है तो डा0 अनिता स्नातिका से यज्ञ कराना चाहिए। नारी किस तरह से यज्ञ कर सकती है यह अपने आप में एक अनोखी बात है। डा0 स्नातिका को नारी सम्मान मिलना हमारे लिए आदर्श सूचक है। डा0 सुरेखा राणा ने कहा कि प्रत्येक महिला को नारी सम्मान मिलना चाहिए जिससे नारियों का उत्थान और बढ़ सके।
इस अवसर पर मनोज कुमार गोयल, कुसुमबाला त्यागी, हेमलता पाण्डेय, कल्पना राजपूत, प्रिया भिण्डर, सुषमा शर्मा, अमृता राजपूत, नवदीप छावड़ा, प्रतिभा सक्सैना ने डा0 अनिता स्नातिका को नारी सम्मान पुरस्कार मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।
आचार्य पंडित निश्चित शुक्ला के सानिध्य में 16वे गणेश जन्मोत्सव का आयोजन किया
हरिद्वार(कुलभूषण)। भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष्टो को दूर करने एवं देश की सुख समृद्धि हेतु आचार्य पंडित निश्चित शुक्ला के सानिध्य में 16वे गणेश जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमें गणपति का एक हजार सहस्रनामों द्वारा विभिन्न प्रकार के द्रव्यों मोदक, चावल, बेसन, दूर्वा,घी,पुष्प इत्यादि द्वारा अभिषेक किया गया।
जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया पंडित नितिन शुक्ला ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों में गणेश विसर्जन का किसी भी प्रकार का वर्णन नहीं है परंतु अज्ञानता वर्ष तथा देखा देखी के चलते प्रत्येक स्थान पर भगवान गणपति की केमिकल युक्त मूर्तियां स्थापित की जाती हैं जो विसर्जन के पश्चात पानी में खुलता नहीं व जलीय जीवों को नुकसान पहुंचता है।
अतः हमारी संस्था द्वारा निरंतर प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक इस संबंध में आम जन को जागरूक किया जाए इसलिए संस्था द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें आने वाले भक्तगण अपने-अपने घर के मंदिर में स्थापित मूर्तियों को लाकर पूजन करते हैं तत्पश्चात मूर्तियों को मंदिर में पूजा पाठ के लिए रखा जाता है।
संस्था सनातन धर्म की रक्षा व्यंजन समाज में अपने धर्म को जागरूक करने के साथ-साथ सनातन धर्म में नव वर्ष के जागरण के लिए प्रत्येक नव संवत्सर पर कार्यक्रम में गरीब व्यवसाय बच्चों को प्रत्येक पाठ्य सामग्री, पशु सेवा, निशुल्क कर्मकांड, ज्योतिष, योग कक्षा इत्यादि जन सेवा सनातन धर्म की रक्षा के कार्य करती है।
पूजन कार्यक्रम में उत्तराखंड महिला संघ की प्रदेश अध्यक्ष अनीता शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, कांग्रेस नेता शुभम अग्रवाल ने प्रतिभाग कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य यजमान डॉक्टर अशोक मानवी एवं संस्था के महामंत्री राजकुमार प्रधान, योगेंद्र शुक्ला, दीप रतन शर्मा,ऋषभ दुबे, आदित्य शर्मा, अनुज खैरवाल ,आकाश शर्मा, उज्जवल शर्मा, पारस शर्मा, शैलेश गुप्ता, अंकित शर्मा ,आदर्श पांडे नए सहयोग कर पूजन को सफल बनाया।
अन्तर परिसर प्रतियोगिताये खिलाडी की खेल कुशलता एवं खेल भावना को प्रभावित करती
खेलों से होता है शारीरिक विकास खेल भावना से ही खेलना चाहिए
हरिद्वार(कुलभूषण)। अन्तर परिसर प्रतियोगिताये खिलाडी की तैयारी एवं कुशलता के लिए लाभकारी है। प्रतियोगिताओं के बेहतर प्रदर्शन को यह मजबूती प्रदान करती है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम परिसर स्थित शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा इन्ट्राम्यूलर प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत कब्डडी प्रतियोगिता का आयोजन इन्डोर हॉल मे किया गया। कब्डडी कोच सुनील कुमार के संयोजक मे आयोजित कब्डडी प्रतियोगिता मे बी0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस0 के मध्य आरम्भ हुये मैच मे बी0पी0एड0 ने प्रथम सैट मे बी0पी0ई0एस0 को 21-12 के अन्तर से परास्त किया। इससे पूर्व मैचों का शुभारम्भ करते हुये प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि अन्तर परिसर प्रतियोगितायें खिलाडी की खेल कुशलता एवं खेल भावना को प्रभावित करती है। यह प्रतिभाग को बेहतरी प्रदान करती है। दूसरे सैट मे बी0पी0ई0एस0 21-17 से परास्त हुई। एम0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस0 के बीच हुए अन्य मुकाबले मे एम0पी0एड0 21-11 से विजयी रही। इस अवसर पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, गौरव सिंह, दुष्यंत राणा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
Recent Comments