Thursday, January 16, 2025
HomeStatesDelhiदिल्ली मेट्रो पर भी Night Curfew का असर, अब रात 10 बजे...

दिल्ली मेट्रो पर भी Night Curfew का असर, अब रात 10 बजे के बाद आम लोगों की एंट्री बैन

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. इसके लिए सरकार की ओर से दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. मंगलवार से लागू इस नाइट कर्फ्यू में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पाबंदियां रहेंगी. इस फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो ने भी एक नया आदेश जारी कर दिया है.

इन लोगों को मिलेगी एंट्री

राजधानी में लागू नाइट कर्फ्यू को देखते हुए आम लोगों के लिए भी मेट्रो की सेवाएं रात 10 बजे बंद कर दी जाएंगी. डीएमआरसी की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही मेट्रो में एंट्री दी जाएगी. ऐसे लोगों को ड्यूटी पर तैनात मेट्रो कर्मी या CISF कर्मियों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाना होगा.

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो की ओर यात्रियों से एक अपील भी की गई है. इसमें कहा गया है कि जो भी मुसाफिर जरूरी सेवाओं से जुड़े नहीं हैं, वह अपनी यात्रा रात 10 बजे तक पूरी कर लें और अपनी मंजिल तक पहुंच जाएं. ऐसे यात्रियों को रात 10 से सुबह 5 बजे तक मेट्रो में सफर करने की इजाजत नहीं होगी. डीएमआरसी का यह नियम भी 30 अप्रैल तक वैध रहेगा.

पांच हजार से ज्यादा नए केस

बता दें राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 5100 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 17 मरीजों की जान गई है. दिल्ली हेल्थ बुलिटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments