हरिद्वार, आजकल शादियों का सीजन चल रहा है, शादी के इस सीजन में अगर दुल्हा अपनी दुल्हन को एक अलग तरीके से घर लाया कि सब देखते रह गये, यह यादगार पल हरिद्वार जनपद का है जहां एक दूल्हे ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक अलग तरीका चुना। दूल्हा अपनी दुल्हन को डोली या कार में नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर में बिठाकर लाया। रुड़की के केएल डीएवी मैदान में सुबह करीब दस बजे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई तो लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए बेताब नजर आया। शहर के लोगों ने तालियां बजाकर नई दुल्हन का स्वागत किया तो दुल्हन के चेहरे पर खुशी खिल उठी। जानकारी के मुताबिक रुड़की के चावमंडी निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार धीमान के बेटे तुषार की बारात 2 दिसंबर को यूपी के बिजनौर गई थी। वहां चांदपुर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में शादी संपन्न हुई।
जिसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन नेहा धीमान को हेलीकॉप्टर में बिठाकर रुड़की लाया। ग्राउंड में दूल्हे के परिजन पहले से मौजूद थे, जिन्होंने दुल्हन का जोरदार स्वागत किया। बिजनौर से रुड़की की दूरी कुछ ही किलोमीटर की है, लेकिन तुषार ने अपनी दुल्हन को लाने के लिए हेलीकॉप्टर ही क्यों चुना, इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प है। दूल्हे तुषार के पिता संजय कुमार धीमान ने बताया कि उनके पिता पीएस धीमान जो कि आईआईटी से सेवानिवृत हैं। वह तुषार को बचपन से ही कहते थे कि उसकी दुल्हन हेलीकॉप्टर में लाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इस इच्छा को पूरी करते हुए हेलीकॉप्टर बुक किया गया, और दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर में की गई। दुल्हन की ससुराल में ग्रैंड एंट्री के वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। पूरे शहर में ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है
Recent Comments