Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : स्टेरिंग फेल होने से रोडवेज की बस जयनगर में मकान...

ब्रैकिंग : स्टेरिंग फेल होने से रोडवेज की बस जयनगर में मकान से टकराई

(त्रिभुवन जोशी)

देहरादून, दून से मदकोट जा रही रोडवेज बस स्टेरिंग फ़ेल होने से बेरीनाग 10 किमी दूर जयनगर के कांडेकिरोली में एक मकान से टकरा गई। आंगन में खडी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है । बस में कोई सवारों नहीं होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।
गुरूवार सुबह देहरादून डीडीहाट मदकोट रोडवेज संख्या यू के 07 पी ए 3149 बस सेराघाट मे स्टेरिंग फेल होने से खराब हो गई। चालक नारायण सिंह ने सवारी दिल्ली धारचूला बस मे भेज दिए और पिथौरागढ़ डिपो को सूचना दी चालक का कहना है कि डिपो से बताया गया कि धीरे धीरे वाहन को पिथौरागढ़ डिपो मे पहुचाने का फरमान ने विभागीय अधिकारियों ने चालक को दिया । पर वाहन चालक नारायण सिंह और परिचालक गणेश सावंत ने स्टेरिंग फेल होने के बाद भी सेराघाट से 50 किमी दूर जयनगर कांडे किरौली पहुचा दी ।जहा पर गाडी तेज गति से सुरेंद्र सिंह पुत्र लाल सिह के घर से टकरा गयी । जिसमे वाहन चालक और परिचायक पर चोट नही आयी घर की छत टूट गयी और शटर टूट गया। घर के आंगन में खडी दो मोटर साइकिल बाइक टूट गयी गनीमत रही कि उस समय वहा पर कोई आदमी आंगन में नही था ।सुरेन्द्र सिंह ने रोडवेज चालक और उत्तराखंड परिवहन निगम से मुआवजा देने की मांग की है ।घटना के बाद थानाध्यक्ष हेम चन्द्र तिवारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments