हरिद्वार, 19 दिसम्बर (कुल भूषण) । पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि महाराज के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धाजंली व्यक्त कर भू समाधि दी गई।
ब्रह्मलीन महन्त डोंगर जी को अखाड़ा परिवार व एस.एम.जे.एन. पी.जी. कालेज परिवार ने भावभीनी पुष्पाजंली अर्पित कर ब्रह्मलीन संत की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।
ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि महाराज को श्रद्धाजंली अर्पित करते हुए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि महाराज एक सच्चे संत थे। उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है। उनके जीवन को अखाड़े व काॅलेज के लिए योगदान और सेवा के लिए सदैव याद किया जायेगा । उनका आकस्मिक निधन पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी व संत समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।
श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एस.एम.जे.एन. पी.जी. कालेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि महन्त डोंगर गिरि महाराज जनपद के सबसे प्राचीन महाविद्यालय की प्रबंध समिति में एक सम्मानित सदस्य रहे एवं उनका समय समय पर दिशानिर्देश कालेज परिवार को मिलता रहता था। स्व महन्त डोंगर गिरि ने काॅलेज में कुछ समय पूर्व ही शौर्य दीवार का भव्य निर्माण करवाया था।
इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि, सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी श्रीमहन्त राम रतन गिरि , महन्त नरेश गिरि , महन्त मनीष भारती, महाराज, महन्त राधे गिरि महाराज, दिगम्बर राज पुरी ,दिगम्बर राकेश गिरि, दिगम्बर बलबीर पुरी , दिगम्बर रघुबन, दिगम्बर आशुतोष पुरी , दिगम्बर पूर्णानंद गिरि , दिगम्बर भगवान गिरि , दिगम्बर ,उदय भारती , दिगम्बर गंगा गिरि, दिगम्बर रवि पुरी काॅलेज के डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, मोहन चन्द्र पाण्डेय, कैलाश जोशी आदि सहित काॅलेज के अनेक शिक्षक व कर्मचारियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस के बाद कालेज में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया एवं उसके पश्चात अध्यापन कार्य स्थगित कर दिया गया।
Recent Comments