Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowब्रैकिंग : समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल बहाल

ब्रैकिंग : समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल बहाल

देहरादून, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीता राम नौटियाल को आखिरकार सरकार को बहाल करना ही पड़ा। गौरतलब है कि कोई भी आरोप साबित न होने पर पहले भी इनको शासन ने मई 2020 में बहाल कर दिया था, लेकिन इसके बाद प्रक्रियात्मक त्रुटि का हवाला देते हुए शासन द्वारा गीताराम नौटियाल को फिर से निलंबित कर दिया गया था, वे लंबे समय से निलंबन का दंश झेल रहे थे | गौरतलब है कि किसी भी कर्मचारी को लंबी अवधि तक निलंबित रखे जाने का स्पष्ट नियम निर्धारित है।

पुलिस चार्जशीट के आधार किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को लंबे समय तक बिना किसी कारण के निलंबित नहीं रखा जा सकता। कर्मचारी के विरुद्ध यदि चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी गई है तो केवल कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही किसी को दंडित किया जा सकता है।
शासन के आदेशों में यह भी स्पष्ट व्यवस्था है कि किसी भी कर्मचारी को 3 माह के अंतर्गत अनिवार्य रूप से साक्ष्यों सहित आरोप पत्र दिया जाना आवश्यक है। यदि 3 माह में आरोप पत्र नहीं दिया जाता तो किसी अन्य आधार पर कार्मिक को लंबी अवधि तक निलंबित नहीं रखा जा सकता।

समय-समय पर उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के निर्णय में भी यह स्पष्ट व्यवस्था दी गई है कि यदि किसी कार्मिक के विरुद्ध विभाग द्वारा आरोप पत्र नहीं दिया गया है तो उसे 90 दिन से अधिक अवधि के लिए निलंबित नहीं रखा जा सकता। ऐसी परिस्थितियों में शासन द्वारा इनको बहाल कर दिया गया।
विभागीय अधिकारियों का इस मामले में यह कहना है कि गीताराम नौटियाल विभाग के ही कुछ भ्रष्ट अफसरों की साजिश का शिकार हुए हैं।

 

प्रधानमंत्री मोदी का 7 अक्टूबर को एम्स दौरा, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था, आधुनिक आक्सीजन प्लांट का करेंगे लोकार्पण

ऋषिकेश, पीएम नरेन्द्र मोदी सात अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आ रहे हैं। उनके संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एम्स परिसर की सुरक्षा व्यवस्था स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी)दिल्ली ने संभाल ली है। एसपीजी आइजी दिल्ली एस सुरेश की देखरेख में सारी तैयारियां हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में पीएम केयर फंड से निर्मित आधुनिक आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

एम्स परिसर के भीतर रहने वाले तमाम श्रमिक और स्टाफ का सत्यापन किया जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अब बिना प्रवेश पत्र परिसर में आने की अनुमति नहीं है | यहीं से वह वर्चुअल रूप से पूरे देश में 162 आक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए एम्स परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था अब एसपीजी दिल्ली ने संभाल ली है। एम्स ऋषिकेश के निर्माणाधीन आडिटोरियम के समीप स्टाफ पार्किंग जहां पूर्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम आयोजित हुआ था इसी स्थान को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है |
सोमवार को यहां पंडाल तैयार कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए यहां तैनात उत्तराखंड पुलिस के प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी को पास जारी किया गया है। बिना पास के यहां उत्तराखंड पुलिस को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एम्स में कार्यरत सभी स्टाफ, फैकल्टी, छात्रों सहित आयोजन के लिए बाहर से बुलाए गए श्रमिकों का सत्यापन किया जा रहा है। करीब दो हजार लोग का सत्यापन हो चुका है। एम्स के आसपास स्थित आबादी का स्थानीय पुलिस सत्यापन कर चुकी है। एम्स के आसपास सड़क के किनारे जितने भी अस्थायी दुकानें बनी थी सभी को हटा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करीब 350 लोग के हाल में बैठने की व्यवस्था की गई है। इन सभी का सत्यापन होने के बाद ही इन्हें पास जारी किए जाएंगे।

आरटी पीसीआर या पूर्ण वैक्सीनेशन जरूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। पूर्व में राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम में भी इस बात का ध्यान रखा गया था। अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा जिसने कोरोना निरोधक दो टीके लगा लिए हैं, या फिर आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी।

 

साइकिलिस्ट सोमेश का ब्लू राइडर साइकिल क्लब ने किया जोरदार स्वागत

ॠषिकेश, बड़े गौरव की बात है की युवा साइकिलिस्ट सोमेश पंवार, पहाड़ से लेकर मैदान तक की दूरी जोकि लगभग 8000 कि.मी. की है साईकल से नापते हुए, भारत के चारों धामों (बद्रीनाथ – द्वारका – जगन्नाथपुरी – रामेश्वरम) की दूरी तय करने निकलें हैं, जिसके तीसरे दिन ऋषिकेश पहुंचने पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने उनका जोरदार स्वागत किया |

सोमेश नशा मुक्त भारत, स्वस्थ भारत के संदेश को लेकर आगे बढ़ रहे हैं इसी क्रम में आज ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए आज उनकी यात्रा में शामिल होकर, ऋषिकेश से एयरपोर्ट तक उनके साथ राइडिंग कर उनकी हौसला अफजाई की, और इससे आगे देहरादून पहाड़ी साइकिल ग्रुप ने रिसीव कर आगे ले जाने का काम किया |

इस मौके पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा, प्रबंधक शैलेंद्र बिष्ट, एडo राकेश सिंह पार्षद, अब्दुल रहमान, संजय शर्मा, अश्वनी ब्यास, , अशोक नेगी, सौरभ नैथानी, रविंद्र नौटियाल, विजेंद्र रतूड़ी, नटवर श्याम, योगेश पाल, चंद्र सिंह नेगी, नवीन भट्ट, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैनतुरा, चंद्र बल्लभ डिमरी, धीरज डोभाल, अतुल सरीन, राघव भटनागर, प्रकाश डोभाल, गिरीश, साहिल जुगलान, नमित व्यास, विकास, राजीव आनंद, अमन सोहेल, अभिनव, कुशाग्र, आदि ब्लू राइडर साइकिल क्लब के उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments