Friday, January 10, 2025
HomeEntertainmentबॉलीवुड : श्वेता और आदित्य की हुई तिलक सेरेमनी, सोशल मीडिया पर...

बॉलीवुड : श्वेता और आदित्य की हुई तिलक सेरेमनी, सोशल मीडिया पर हो रही तस्वीरें वायरल

मुम्बई, बॉलीवुड गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं, काजल अग्रवाल और नेहा कक्कड़ के बाद अब होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण भी शादी करने जा रहे हैं,एक दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल शादी के बंधन में बंध जायेंगे - GanaDesh News - Online Portal हाल ही में उनकी तिलक सेरेमनी भी हुई | शादी से पहले आदित्य और श्वेता की तिलक सेरेमनी का आयोजन किया गया, इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं | अपने तिलक वाले दिन आदित्य नारायण, डार्क ब्लू कलर के कुर्ते में नजर आए. वहीं श्वेता की बात करें तो वे ऑरेंज कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं. आदित्य के फैन क्लब पर कई सारी फोटोज वायरल हो रही हैं |शुरू हुईं आदित्य नारायण की शादी की रस्में, तिलक के वीडियोज हुए वायरल - aditya narayan tilak ceremony video went viral sosnnt

तिलक सेरेमनी में श्वेता और आदित्य बेहद खुश नजर आ रहे हैं, दोनों की शानदार बॉन्डिंग तस्वीरों में देखी जा सकती है, कपल को इस खास मौके पर माता-पिता का आशीर्वाद भी मिल रहा है |

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें उदित नारायण कपल को अपनी ब्लेसिंग्स देते नजर आ रहे हैं, उनके साथ वाइफ दीपा नायारण भी नजर आ रही हैं.
बता दें कि आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर, 2020 को रखी गई है, शादी में उदित नारायण ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महानायक अमिताभ बच्चन को भी निमंत्रण भेजा है, उन्होंने इस बात की पुष्टि भी कर दी है,

बता दें कि श्वेता और आदित्य एक दूसरे को 10 सालों से जानते हैं. इससे पहले आदित्य नारायण ने अपनी और श्वेता की एक फोटो शेयर करते हुए ये खुशखबरी फैन्स संग साझा की थी, उन्होंने कहा था कि- हम शादी कर रहे हैं. मैं दुनिया का सबसे खुशनसीब लड़का हूं, कि श्वेता मुझे मिली और हम फाइनली दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं |Aditya Narayan Marriage Tilak Ceremony Video | आदित्य नारायण की तिलक सेरेमनी रस्म

https://www.instagram.com/p/CINbe71B4zV/?utm_source=ig_web_copy_link

 

https://www.instagram.com/p/CIGSWokhEeO/?utm_source=ig_embed

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments