Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowकोटद्वार : श्री सिद्धबली बाबा का 20वां वार्षिक अनुष्ठान 4 दिसम्बर से,...

कोटद्वार : श्री सिद्धबली बाबा का 20वां वार्षिक अनुष्ठान 4 दिसम्बर से, पिंडी महाभिषेक से होगा महोत्सव का शुभारंभ

कोटद्वार, उत्तराखण्ड़ का पवित्र श्री सिद्धबली मंदिर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चार दिसंबर (शुक्रवार) से 20वां तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान आयोजित होगा। इस बार के महोत्सव को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कराया जाएगा। केवल धार्मिक अनुष्ठान और पारंपरिक सिद्धबाला का डोला नगर परिक्रमा पर निकलेगा। सांस्कृतिक भजन संध्या जैसे कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं।

श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी ने बताया कि शुक्रवार 4 दिसंबर को सुबह पांच बजे पिंडी महाभिषेक से वार्षिक अनुष्ठान का शुभारंभ होगा। मंदिर परिक्रमा एवं ध्वज पूजन सुबह सात बजे, एकादश कुंडीय यज्ञ सुबह साढ़े सात बजे होगा, शाम को श्री सिद्धबली बाबा का डोला सिद्धबली मंदिर से प्रारंभ होगा, जिसका समापन गुरुद्वारा गोविंदनगर पहुंचकर होगा। शनिवार 5 दिसंबर को दूसरे दिन सुबह पांच बजे पिंडी महाभिषेक, सुबह साढ़े सात बजे एकादश कुंडीय यज्ञ आयोजित होगा।

सुबह साढ़े दस बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। वार्षिक अनुष्ठान के अंतिम दिन रविवार 6 दिसंबर को सुबह पांच बजे पिंडी महाभिषेक, एकादश कुंडीय यज्ञ सुबह साढ़े सात बजे होगा, सुबह दस बजे सिद्धबली बाबा का जागर कार्यक्रम होगा। सुबह 11 बजे सवामन रोट का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी ने बताया कि शोभायात्रा के रूप में केवल बाबा के डोली के साथ नगर की परिक्रमा की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments