Sunday, January 5, 2025
HomeEntertainmentजुड़वा बच्चों की मां बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा

जुड़वा बच्चों की मां बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा

अभिनेत्री प्रीति जिंटा जुड़वा बच्चों के मां बन गई हैं। अभिनेत्री ने खुद ट्वीट कर के ये जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की। पति गुडइनफ के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने माता-पिता बनने की बात साझा की है।

उन्होंने लिखा है- हम अपने जीवन के इस नए सफ़र के लिए बहुत खुश हैं। इस सुखद यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट का शुक्रिया। ढ़ेर सारा प्यार- जेन, प्रीति, जय और जिया।

 

प्रीति के जुड़वा बच्चों के नाम

प्रीति जिंटा ने सरोगेसी के जरिये जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. उन्होंने अपने बच्चों का नाम जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ रखा है. प्रीति जिंटा ने लिखा कि ‘ मैं आज आपके साथ एक खुशखबरी शेयर करना चाहती हैं. मैं और जीन बहुत खुश हैं. क्योंकि हमारे घर जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडइनफ (Jai Zinta Goodenough) और जिया जिंटा गुडइनफ (Jia Zinta Goodenough) ने जन्म लिया है.’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments