हल्द्वानी, इसी माह नौ फरवरी से लापता हल्द्वानी के प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, शव शुक्रवार को रामनगर के भंडारपानी के समीप जंगल में मिला। शव मिलने की सूचना पर पिता सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। मौके से कीटनाशक की बोतल मिलने से आशंका जताई जा रही है कि प्रॉपर्टी डीलर ने खुदकुशी की होगी लेकिन युवक के पिता का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। ऐसे में उनकी मांग पर हल्द्वानी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगी। पनियाली कठघरिया निवासी प्रॉपर्टी डीलर नवल सिंह बिष्ट नौ फरवरी की सुबह साढ़े दस बजे से लापता था।
पिता ने मुखानी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को रामनगर में उसकी अंतिम लोकेशन मिली थी। तब से पुलिस रामनगर के आसपास के क्षेत्र में उसे तलाश कर रही थी। शुक्रवार सुबह रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज के वनकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी कि भंडारपानी के पास एक कार तीन दिन से खड़ी है। प्रॉपर्टी डीलर की कार की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को
कार सड़क किनारे खड़ी मिली, लेकिन उसमें कोई नहीं था। पुलिस ने आसपास के जंगल में वनकर्मियों के साथ छानबीन की। सड़क से 200 मीटर अंदर नदी की तरफ जंगल में पेड़ के पास एक शव मिला। पुलिस ने इसकी सूचना लापता प्रॉपर्टी डीलर के पिता नयन सिंह बिष्ट को दी। कुछ देर में नयन सिंह परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव नवल का होने की पुष्टि की।
एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि नौ फरवरी को दोपहर करीब एक बजे नवल ने लखनपुर पंप से पेट्रोल भराया था। इसके बाद वह सीतावनी रोड पर गया, पिता नयन सिंह बिष्ट ने जैसे ही बेटे का शव देखा तो वह रो पड़े और उनकी आंखें फटी रह गईं। परिजनों ने उन्हें किसी तरह संभाला। इस दौरान परिजन उन्हें ढाढ़स बंधाते रहे।
पिता नयन सिंह की मांग पर हल्द्वानी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। टीम ने बैग, कीटनाशक की बोतल, कार की चाबी कब्जे में ले ली है। कार से फिंगरप्रिंट भी लिए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया |
Recent Comments