Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandभाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक : भाजपा कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के...

भाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक : भाजपा कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के साथ सर्वोपरी मानकर कार्य करता है : रेखा आर्या

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय धार की तूनी में भाजपा की जिला कार्यकारिणी बैठक हुई जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर वंदे मातरम् का गायन कर बैठक का शुभारंभ किया गया, बैठक मैं जिला अध्यक्ष रवि रोतेला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, सरकार बनने के बाद पहली बार हुई इस कार्य समिति में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया । केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गरीब कल्याण योजना के बारे में बताया उन्होंने कहा कि संघटन ही सर्वोपरी है अनुकरणीय कार्यों का क्रियावयन कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया संगठन के कार्यों को भाजपा का कार्यकर्ता ही पूरे मनोयोग के साथ सर्वोपरी मानकर कार्य करता है, संगठन का दायित्व सर्वोपरी है कार्य करने वाले व्यक्ति को संगठन आगे बढ़ाता है, केंद्र व राज्य के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कार्यकर्ता ही कर रहा है, भाजपा जो कहती है वो करती है | सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना और उन कार्यों को जनता से जोड़ना कार्यकर्ता का प्रमुख कार्य है, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद हमारे आदर्शों ने भाज पा को सींचा संवारा है व कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा को आगे बढ़ाया है, उसी प्रेरणा से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है | उन्होंने महीने भर के आगामी कार्यक्रमों को भी तय किया |
प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट ने वृत लिया व राजनीतिक प्रस्ताव पास किया उन्होंने कहा कि अनुशासन व त्याग के कारण कार्यकर्ता के बल पर पार्टी आगे बड़ी है, कार्यकर्ता ही भाजपा की रीड़ की हड्डी है । बैठक में 21 जून से 16 जुलाई तक तय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी, बैठक मैं जिला अध्यक्ष रवि रोतेला, केबिनेट मंत्री रेखा आर्या,प्रदेश उपा अध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक महेश नेगी पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल, प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, डी सी बी अध्यक्ष ललित लटवाल, रमेश बहुगुणा, अरविंद बिष्ट, प्रेम शर्मा, महेश नयाल, विमला रावत, किरण पंत, लता बोरा, संदीप सिंह भोज, लीला बोरा, पूनम पालीवाल, दीप भगत, मुकुल साह, ममता भट्ट, कैलाश पंत कैलाश गुरुरानी सहित जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद थे |

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अग्निपथ योजना के विरुद्ध चल रहे आंदोलात्मक को लेकर
कोचिंग सेन्टर प्रबंधकों की ली मीटिंग

(शिवाली पत्रकार)

कोटद्वार, वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को भारतीय सेना की भर्ती में अग्निवीर के तौर पर भर्ती हेतु चार वर्ष का सेवाकाल किया गया है। इसे लेकर नवयुवकों में आक्रोश एवं आंदोलात्मक कार्यवाही के दृष्टिगत देश में आगजनी की घटनायें हो रही हैं। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में कोचिंग सेन्टर अधिक होने व जनपद की सीमा बिजनौर उ.प्र. राज्य से जुडे होने के कारण इस संवेदनशीलता को देखते हुये समस्त कोचिंग सेन्टरों के प्रबन्धकों से ऑनलाइन VC के माध्यम से मीटिंग ली गयी।

कोटद्वार कोचिंग सेन्टरों के प्रबन्धकों को कहा गया कि आपके कोचिंग सेन्टरों में जो बच्चे पढ़ते हैं, उनको कोचिंग के साथ-साथ उनके भविष्य में बताया जाय कि उनके द्वारा कोई भी ऐसा कदम न उठाया जाए, जिसके तहत कोई भी घटना घटित होने पर उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही होती हो, जिसका उनके भविष्य पर प्रभाव पड़ सकता है और उनको आने वाले भविष्य में नुकसान हो सकता है। मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला के अलावा कोटद्वार के कोचिंग सेन्टरों में बंसल क्लासेस, विस्डम कोचिंग सेन्टर, बलूनी क्लासेस, लक्ष्य कोचिंग सेन्टर, सक्षम इंस्टिटयूट, नालन्दा कोचिंग सेन्टर, अविरल क्लासेस, फ्यूचर फाउण्डेशन, साक्षी टूटोरियल, दिल्ली कैम्पस कोचिंग सेन्टर, डबराल क्लासेस, दक्ष इंस्टिटयूट के प्रबन्धक मौजूद रहे।

 

अघोषित विद्युत कटौती : विधान सभा अध्यक्ष की मौजूदगी में भी रही बत्ती गुल

कोटद्वार, विद्युत विभाग द्वारा कोटद्वार में की जा रही अघोषित बिजली की कटौती विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की कोटद्वार में मौजूदगी के बावजूद भी जारी हैं। उधर, श्रीमती खंडूडी की कोटद्वार में मौजूदगी के चलते कोटद्वार में हो रहा अवैध खनन पूरी तरह ब॔द रहा, लेकिन विधुत विभाग के आला-अधिकारियों पर विधानसभा अध्यक्ष की कोटद्वार में मौजूदगी का कोई असर नहीं पडा और आज भी बिजली की कटौती बदस्तूर जारी रही। क्षेत्रवासियों की इस बात में दम है कि जबसे श्रीमती ख॔डूडी कोटद्वार विधानसभा से चुनाव जीतीं है, तभी से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में कई-कई घ॔टे की अघोषित बिजली की कटौती मनमाने तरीके से विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है |

संपन्न हुई भाजपा महानगर की कार्यसमिति, बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों से कराया अवगत

 

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून की दो दिवसीय कार्यसमिति आज संपन्न हुई, आज के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

प्रथम सत्र में महापौर सुनील उनियाल गामा द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसका अनुमोदन विधायक खजान दास एवं विधायक विनोद चमोली ने तथा समर्थन विधायक सविता कपूर व उमेश शर्मा ने किया , सदन द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव का ओम मंत्र के उच्चारण के साथ ध्वनि मत से पास किया गया।
द्वितीय सत्र को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं महानगर प्रभारी आशीष गुप्ता द्वारा संबोधित किया गया।

द्वितीय सत्र में विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ ,सविता कपूर ,खजान दास , प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा कार्यकर्ताओं से की।
कार्य समिति की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट व संचालन महामंत्री रतन चौहान , सतेंद्र नेगी ने किया।
कार्यसमिति में प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, शादाब शमश, कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल ,मंत्री आदित्य चौहान, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, उपाध्यक्ष आनंद सागर, डॉ विजेंद्र पुंडीर,महानगर मंत्री सुनील शर्मा ,तृप्ता जाटव ,मुनिया पाल, संजय सिंघल, हरीश कोहली ,संध्या थापा कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा,महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जावेद आलम जनजाति मोर्चा अध्यक्ष बचन सिंह रावत किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश कंबोज अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष धर्मपाल घाघट सहित सभी महानगर कार्यकारिणी सदस्य सभी मंडल अध्यक्ष सभी मंडल महामंत्री ने भाग लिया।

प्रथम तथा द्वितीय सत्र के मध्य में भारत की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई।

 

फौजियों और उनके परिजनों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा, राज्य के समस्त सैनिक कल्याण गृहों का होगा कायाकल्प : गणेश जोशी

सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर गोपेश्वर तथा टनपुर के सैनिक कल्याण गृहों के नवनिर्माण को होगा शिलान्यासBig breaking :-सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर गोपेश्वर तथा टनपुर के सैनिक कल्याण गृहों के नवनिर्माण को होगा शिलान्यास - News Height

देहरादून, ‘‘हमारी सरकार छुट्टी पर घर आ रहे फौजियांं तथा उनके परिजनों को सैनिक आवस गृहों में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रतिबद्ध है। मैं जब फौजी था तो मैंने देखा है कि विश्राम गृहों में बंक बैड में सोना पड़ता था। तब से आज तक बहुत सुविधाएं बढ़ी है। परंतु राज्य के लगभग सभी सैनिक विश्रामगृहों की स्थति आज ऐसी नहीं है कि छुट्टी आ रहे हमारे फौजी अपने परिवार को सम्मान और गौरव के साथ वहां रहने के ला सकें और उन्हें अच्छी सुविधाएं व आव-भगत मिले। इसलिए हमने योजना बनाई है कि राज्य के सभी 37 सैनिक विश्राम गृहों को ज्यादा बेहतर सुविधओं तथा रहने के लिए ज्यादा आरामदायक बनाया जाए’’। यह कहना था सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का।
आज अपने शिविर कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों संग राज्य के सभी 37 सैनिक विश्रामगृहों के जीर्णोद्धार तथा नवनिर्माण की कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बजट की उपलब्धता के अनुसार प्रथम चरण में रेल हैड पर स्थित हल्द्वानी, टनकपुर तथा कुमांउ में पिथौरागढ़ एवं गढ़वाल में गोपेश्वर के सैनिक विश्रामगृहों के पुर्ननिर्माण की योजना बनाई गई है। इसके तहत राज्य सरकार के प्रथम 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 30 जून को गोपेश्वर तथा टनकपुर के विश्रामगृहों के नवनिर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त निदेशक सैनिक कल्याण द्वारा सुझाव दिया गया कि युवाओं को दिए जाने वाले सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण को ‘‘वॉर विडोज ब्वायज एण्ड गर्ल्स हॉस्टल’’ से संचालित किया जा सकता है। क्योंकि वहां 50 प्रशिक्षुओं के रहने खाने तथा प्रक्टिस की र्प्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं। जिस पर सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि कर्नल ऑफ द रेजिमेंट, गढ़वाल रायफल से वह स्वयं इस विषय पर चर्चा करूंगा।
इस दौरान निदेशक सैनिक कल्याण कर्नल बी0एस0 रावत तथा पेयजल निमार्ण निगम के अधिक्षण अभियंता एस0के0 पंत भी उपस्थित रहे।

 

ब्रैकिंग : युवा लोक गायक गुंजन डंगवाल की चण्ड़ीगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौतUttarakhand Young Folk Singer And Musician Gunjan Dangwal Died In A Road Accident - Uttarakhand: युवा लोक गायक गुंजन डंगवाल की सड़क दुर्घटना में मौत, कार के डिवाइडर से टकराने से हुआ

देहरादून, उत्तराखंड़ के उभरते युवा लोक गायक और संगीतकार गुंजन डंगवाल की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। भिलंगना ब्लॉक के खसेती और वर्तमान में नई टिहरी निवासी शिक्षक कैलाश डंगवाल के पुत्र गुंजन डंगवाल का शनिवार सुबह चंडीगढ़ के पंचकूला में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुंजन चंडीगढ़ किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे। वह स्वयं कार ड्राइव कर अकेले ही चंडीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गुंजन का पहला एलबम नंदू मामा की स्याली काफी पॉपुलर हुआ था। धीरे-धीरे गुंजन गीत के साथ-साथ संगीत और वीडियो एलबम बनाने के लिए भी कार्य करने लगे। इन दिनों उनका गीता चैता की चैत्वाल्या संगीत ने भी बाजार में धूम मचा रखी है। पेशे से संगीतकार गुंजन ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इलेक्ट्रिकल से बीटेक भी किया था। गुंजन की मौत पर विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष सोना सजवाण, लोक संगीत, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments