Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Nowबड़ी खबर : चारधाम यात्रा में टूट रहे रिकार्ड, अब तक 21...

बड़ी खबर : चारधाम यात्रा में टूट रहे रिकार्ड, अब तक 21 लाख से अधिक यात्री पहुँचे चारधाम

रुद्रप्रयाग, चारधाम यात्रा में इस वर्ष श्रद्धालु बड़ी संख्या पहुँच रहे हैं, भीड़ को देख कर लगता हैं कि इस वर्ष केदारनाथ में रिकार्ड तोड़ यात्री भोले बाबा के दर्शनों को आतुर हैं। यात्रा के 41 दिन में बाबा केदार के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा सात लाख के पार पहुंच चुका है।
इनमें करीब 72 हजार यात्री हवाई सेवा के माध्यम से पहुंचे हैं। केदारनाथ में यात्रियों की संख्या बढ़ने से जहां तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा मिला है, वहीं बदरी-केदार मंदिर समिति की आय में भी काफी बढ़ोत्तरी हो रही है।
पिछले माह 6 मई को करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र केदारनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे। कपाट खुलने के पहले दिन साढ़े 22 हजार से अधिक यात्रियों ने बाबा के दर्शन किए।
हालांकि, इसके बाद भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ, जिससे शासन-प्रशासन के सामने कई चुनौतियां खड़ी होने से यात्रियों के लिए खाने-पीने के साथ ही रहने की उचित व्यवस्था करना मुश्किल हो गया था,
वर्तमान में 15 से 20 हजार के बीच यात्री प्रतिदिन दर्शनों को पहुंच रहे हैं। यात्रा में इजाफा देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति व प्रशासन ने केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शन का समय भी बढ़ाया है, जिससे अधिक से अधिक दर्शन कर वापस लौट सके।

इस वर्ष यात्रा की बात करें तो मई माह के 26 दिनों में कुल 4,35,203 एवं जून माह के 15 दिन में अब तक 2,69,926 यात्री भोले बाबा के दर्शनों को पहुंचे हैं। यात्रा के 41 दिन में अब तक कुल 7,05,129 यात्री भोले बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

जिसमें 71,965 यात्री हवाई सेवा से केदारनाथ पहुंचे है। अभी यात्रा को लगभग साढ़े चार माह का समय शेष बचा है, ऐसे में इस वर्ष केदारनाथ में जिस तरह भक्तों संख्या में इजाफा हो रहा है उससे लगता है इस वर्ष नया रिकार्ड बनने की उम्मीद है। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में अब तक वर्ष 2019 में पूरे सीजन में कुल 10,000,35 यात्रियों ने भोले बाबा के दर्शन किए थे।

चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही भीड़ :

शुक्रवार को मिले आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड चारधाम यात्रा में भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | बद्री केदार मंदिर समिति की और से जारी आंकड़ों के अनुसार चारधाम में अब तक 21 लाख से भी अधिक यात्री पहुँच चुके है.

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 17 जून शाम तक 755158

•आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु-9766

 

उत्तराखंड विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विभागवार बजट ध्वनिमत से हुआ पास

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इस दौरान तमाम मुद्दों पर विपक्ष के के हंगामे के बीच सरकार ने विभागवार बजट चर्चा की और विभागवार बजट ध्वनिमत से पास कराया।

उत्तराखंड विधानसभा के चार दिवसीय बजट सत्र में सरकार ने विभागवार बजट पास किया जिसमें,जलापूर्ति आवास एवं नगर विकास विभाग का 2110 करोड़ 25 लाख 53 हजार रुपए का बजट पास

कृषि विभाग 206 करोड़ 19 लाख 93 हजार का बजट पास

परिवहन विभाग का 337 करोड 4 लाख 95 हजार का बजट पास

समाज कल्याण विभाग का 2022 करोड़ 65 लाख 78 हजार का बजट पास

पशुपालन विभाग का 531 करोड़ 66 लाख 61 हजार का बजट पास

श्रम एवं रोजगार विभाग का 605 करोड़ 31 लाख 88 हजार का बजट पास

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का 534 करोड 32 लाख 54 हजार का बजट पास

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का 2804 करोड़ 19 लाख 76 हजार का बजट पास

संसदीय कार्य विभाग का 94 करोड़ 28 लाख 63 हजार का बजट पास

पुलिस एवं जेल विभाग के लिए 2423 करोड़ 55 लाख 4 हजार का बजट पास

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए 3994 करोड़ 16 लाख 38 हजार का बजट पास

ग्रामीण विकास विभाग का 3699 करोड़ 13 लाख 37 हजार का बजट पास

लोक निर्माण विभाग का 2338 करोड़ 86 लाख 50 हजार का बजट पास

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments