Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowभीमताल : जिला पंचायत सदस्य प्रेमा गोस्वामी ने बांटी क्रिकेट सामग्री, युवाओं...

भीमताल : जिला पंचायत सदस्य प्रेमा गोस्वामी ने बांटी क्रिकेट सामग्री, युवाओं ने जताया आभार

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल /ओखलकांडा, जिला पंचायत सदस्य प्रेमा गोस्वामी ने नव युवक मंगल दल पजैना को खेलकूद सामग्री वितरित किया । जिसमें युवाओं ने जिला पंचायत सदस्य और क्रिकेट सामग्री खरीदने में प्रवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता शंकर सिंह बोरा का आभार जताया । जिला पंचायत सदस्य ने कहा नव युवक मंगल दल और युवाओं को सशक्त करने के लिए काम किया जा रहा है। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य और जी.आई.सी ढोलीगांव के वरिष्ठ प्रवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता शंकर सिंह बोरा ने नव युवक मंगल दल के सदस्यों को खेलकूद सामग्री की किट का वितरण किया।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। नव युवक मंगल दल को प्र्रोत्साहन के रूप में दो बल्ले स्टंप व अन्य सामग्री आदि प्रदान किया गया। न्याय पंचायत स्तर पर जिला पंचायत सदस्य न आशा जताई है कि नव युवक मंगल दल क्रिकेट और बॉलीवाल जैसे खेलों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम खेलकूद प्रतिभाएं हैं। इसके बाद भी उन्हें आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पा रहा है।

इसलिए गांव में भी खेलों के आयोजन को महत्ता मिलनी चाहिए। नव युवक मंगल दल सदस्य रोहित कुमार ,प्रियांशु बिष्ट ,मोहित कुमार आर्य ,सूरज सिंह बिष्ट ,सौरभ सिंह बिष्ट ,रजत गहरवाल ,कमल सिंह ,अंकित सिंह, रोहित बिष्ट ,विजय आर्य ,पंकज कुमार, रोशन आर्य ,सचिन बिष्ट ,गोपाल आर्य रोशन सिंह बिष्ट दीपांशु आर्य उमेश कुमार मनोज कुमार आदि लोगों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार जताया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments