Thursday, March 28, 2024
HomeStatesUttarakhandऔषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने दवा की दुकानों पर की छापेमारी,...

औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने दवा की दुकानों पर की छापेमारी, 15 दवाओं के लिये सैंपल

देहरादून, राज्य औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को मेडिकल स्टोर पर कई तरह की अनियमितता मिली। मंगलवार को छापे के दौरान टीम ने 15 दवाओं के सैंपल भी लिए। वहीं, तीन मेडिकल स्टोर को बंद कर उनका औषधि विक्रय लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई। टीम के आने की सूचना मिलने पर कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर चले गए। औषधि नियंत्रण विभाग को पिछले कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालक नियमों को ठेंगा दिखाकर दवाइयों की बिक्री कर रहे हैं। चिकित्सक की पर्ची के बिना शेड्यूल एच की भी दवाइयों की बिक्री की जा रही है। इस पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी गढ़वाल मंडल सुरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में विभागीय टीम दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण करने पहुंची।

इस दौरान अधोईवाला में लक्ष्य मेडिकोज पर ड्रग्स एंड कास्मेटिक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर संदिग्ध दवाइयों के सैंपल लिए गए। इसी तरह कैंट रोड स्थित मयूर मेडिकोज से भी दवाइयों के सैंपल लिए गए। सहस्रधारा रोड स्थित कपूर मेडिकोज में भी अनियमितता पाई गई। विभागीय अधिकारियों ने सभी दवा विक्रेताओं को दुकान में स्वच्छता बनाए रखने और खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। शेड्यूल एच की दवाइयां बिना चिकित्सक की पर्ची के नहीं बेचने के निर्देश दिए |
नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित दवा विक्रेता पर औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई। टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, उप निरीक्षक जगदीश रतूड़ी, योगेन्द्र सिंह सक्षम नेगी आदि शामिल रहे।

औषधि विभाग लगातार मार रहा छापेमारी, दवा की तीन दुकानें कराई बंद

देहरादून, नियमों का पालन नहीं करने वाली दवा की दुकानों के खिलाफ उत्तराखंड़ औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई जारी है। आयुक्त डा. पंकज पांडेय के आदेशानुसार विभागीय टीम अब लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। शुक्रवार को भी औषधि नियंत्रक हेमंत नेगी और सहायक औषधि नियंत्रक एसएस भंडारी के निर्देशन में टीम ने मेहूंवाला क्षेत्र में दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान कई दुकानों में भारी अनियमितताएं मिली हैं। जिस पर दवा की तीन दुकानों जनता मेडिकोज, अंसार मेडिकल स्टोर व गुरु कृपा मेडिकल स्टोर को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इन दुकानों से टीम ने संदिग्ध दवाओं के पांच सैंपल भी लिए हैं। इन मेडिकल स्टोर पर ना ही फार्मासिस्ट तैनात था और ना ही सही ढंग से दवा का रखरखाव किया गया था। क्रय-विक्रय का रिकार्ड भी सहीं नहीं मिला। कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की भी मिली, इसके अलावा क्रय-विक्रय का सही रिकार्ड नहीं होने पर मेहूंवाला स्थित रमन मेडिकोज का लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति टीम ने की है। टीम के आने की सूचना मिलने पर ऋषि विहार स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर और कार्की मेडिकल स्टोर के संचालक दुकान बंद कर निकल गए। इस पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए दोनों दुकानें सील कर दी गई हैं। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, सुधीर कुमार और एफडीए विजिलेंस के एसआइ जगदीश रतूड़ी टीम में शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments