Monday, January 6, 2025
HomeNationalछेड़खानी से तंग युवती ने कर डाली अस्पताल में डाक्टर की...

छेड़खानी से तंग युवती ने कर डाली अस्पताल में डाक्टर की चप्पल से पिटाई, वीडियो हो रहा वायरल

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में रविवार को डॉक्टर की छेड़खानी से तंग आकर युवती ने सरेआम अस्पताल में ही डॉक्टर की चप्पल से पिटाई कर दी. अब चप्पल से डॉक्टर की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मिली जानकारी अनुसार जिले के केवटी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में कार्यरत नेत्र रोग विभाग के डॉ. राजन को सहायिका ने छेड़खानी के आरोप में पीटा है.
छेड़खानी का आरोप में की पिटाई

दरअसल डॉ. राजन केवटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र रोग विभाग में काम करने के साथ ही दरभंगा हवाई अड्डा के पास निजी क्लिनिक वीणा नेत्रालय भी चलाते हैं. उसी क्लिनिक में काम करने वाली उनकी सहायिका ने डॉक्टर साहब पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई की है. युवती का कहना है कि डॉक्टर पिछले दो महीने से उसे नौकरी का झांसा देकर काम करवा हैं. लेकिन आज तक उसे नौकरी नहीं दिलवा सके.

युवती के चिल्लाने पर इकट्ठा हुए लोग

वहीं, पीड़िता ने कहा कि आज आरोपी डॉक्टर ने उसे अपने कमरे में बुलाया और कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे, जिसका उसने विरोध किया. लेकिम वे नहीं मानें और जबरदस्ती युवती का हाथ पकड़ने लगे. इसके बाद उसने शोर मचाना शरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद उसकी इज्जत बच सकी. इधर, लोगों के सामने ही युवती ने डॉक्टर की पिटाई कर दी.

डॉक्टर ने सभी आरोपों को बताया गलत

इधर, आरोपी डॉ. राजन ने छेड़खानी के आरोप बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर तीस हजार रुपये लिए थे. लेकिन उन्होंने उसके साथ किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की है. फिलहाल, लोगों द्वारा केवटी थाना की पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. हालांकि, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments