Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड : भयंकर बारिश के बीच पौड़ी में तड़के फटा बादल, मलबा...

उत्तराखंड : भयंकर बारिश के बीच पौड़ी में तड़के फटा बादल, मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद

देहरादून/पौड़ी, उत्तराखंड़ में रविवार की सुबह मौसम ने करवट लिया और तेज बारिश और हवाओं ने कई स्थानों पर कहल बरपाया, शनिवार देर रात व रविवार तड़के राज्य में भारी बारिश हुई। इस भयंकर बारिश के दौरान पौड़ी जिले के श्रीनगर रोड पर बैंग्वाड़ी गांव में रविवार तड़के बादल फट गया। बादल फटने की घटना से पौड़ी-श्रीनगर रोड पर यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तड़के करीब साढ़े तीन बजे यह घटना हुई।

हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक दो दुपहिया वाहन लापता हैं। वहीं एक गोशाला में फंसे तीन जानवरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। बादल फटने की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक के सुबह 7:30 बजे तक घटनास्थल पर न पहुंचने पर ग्रामीणों ने कड़ा आक्रोश जताया है। कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक इससे पहले भी कई मौकों पर गैर-जिम्मेदारी दिखा चुके हैं। प्रधान ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

राज्य के अन्य जिलों के साथ देहरादून में शनिवार देर रात डेढ़ बजे तेज बारिश हुई। ये लगातार दूसरी बार था जब देर रात बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
हरिद्वार में रात डेढ़ बजे बारिश हुई थी। लेकिन रविवार सुबह से धूप है। पिथौरागढ़ में काले घने बादल छाए हैं, हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जनपद चमोली जिले में तड़के तीन बजे तक भारी बारिश हुई। जिस कारण घिंघराण क्षेत्र में सड़क मलबे में तब्दील हो गई है। यहां कई पैदल रास्ते बह गए हैं। बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला में अवरुद्ध हो गया है। यहां भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments