Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowब्रैकिंग : मसूरी के कोल्हुखेत के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो की...

ब्रैकिंग : मसूरी के कोल्हुखेत के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत पांच घायल 

देहरादून, मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास  सुबह एक सड़क दुर्घटना की खबर आई है, जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6:44 बजे पर दिल्ली की एक कार मसूरी से देहरादून की तरफ आ रही थी, इसी बीच कार पानी वाला बैंड के पास अनियंत्रित होकर ऊपर वाली रोड से नीचे रोड पर गिरी। जिसमें दो की मौत  व पांच घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को बाहर निकालकर उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून भिजवा दिया गया है। गाड़ी की पहचान आई 20 कार जिसका नंबर डीएल 6 सीआर 8591 है।

दोनों मृतक व्यक्तियों की पहचान अभिषेक (27 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी ज्योति नगर दिल्ली (वाहन चालक), अंकित (26 वर्ष) निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून के रूप में हुई |

जबकि घायलों की पहचान राजेश (38 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी शाहदरा दिल्ली, प्रतीक (21 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी शाहदरा दिल्ली,

आयुष (19 वर्ष) पुत्र अशोक निवासी शाहदरा दिल्ली, उदित (21 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दीपक निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून, देव (19 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दीपक निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून के रूप में हुई |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments