Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandघर से घूमने निकला बरेली रोड़, युवक का हुआ झगड़ा, सुबह मिली...

घर से घूमने निकला बरेली रोड़, युवक का हुआ झगड़ा, सुबह मिली एसटीएच में लाश

हल्द्वानी, हल्द्वानी में एक और मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फेल गयी । हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में भर्ती युवक के परिजन आज सुबह सूचना मिलने पर उसे देखने पहुंचे तो पता चला कि उसने दम तोड़ दिया है। उसकी बहन ने कोतवाली हल्द्वानी में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कल रात ही बिठौरिया के एक खाली प्लॉट में दमुवाढूंगा निवासी एक युवक की हत्या कर दी गई थी। ताजा मामला बरेली रोड़ स्थित अंबेडकर नगर का है।

मामले की पुलिस से शिकायत करते हुए अंबेडकर नगर बरेली रोड निवासी सुषमा ने कहा है कि कल रात लगभग साढ़े 11 बजे उसका भाई दीपक सागर उसके घर से खाना खाकर निकल गया था। उसे वापस बुलाने के लिए वे लोग घर से बाहर निकले थे। इसी बीच मंगल पड़ाव चौकी के पीछे एक लड़के से दीपक सागर का झगड़ा हुआ और दीपक ने उस लड़के को दो थप्पड़ मार दिए,
सुषमा का कहना है कि वह उस लड़के का नाम तो नहीं जानती है लेकिन शक्ल से उसे पहचान लेगी। सुषमा के अनुसार थप्पड़ खाने के बाद उस लड़के ने दीपक सागर को धमकी दी कि वे उे देख लेगा, उसे जान से मारने की ामकी देते हुए उस वक्त वह लड़का चला गया था |
सुषमा के अनुसार उस वक्त दीपक घर नहीं लौटास और वे लोग अपने घर जाकर सो गए। सुबह पुलिस से उन्हें जानकारी मिली कि दीपक सागर गंभीर अवस्था में एसटीएच में भर्ती ​है। जब वे चिकित्सालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि दीपक सागर की मौत हो गयी, सुषमा को संदेह है कि रात की घटना के बाद उसी लड़के ने दीपक सागर पर हमला करके उसे मार डाला। पुलिस ने सुषमा की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए हत्यारोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments