Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandबार एसोसिएशन चुनाव: 27 फरवरी को वोटिंग और 28 को मतगणना

बार एसोसिएशन चुनाव: 27 फरवरी को वोटिंग और 28 को मतगणना

देहरादून(आरएनएस)।  बार एसोसिएशन देहरादून के वार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही दावेदार सक्रिय हो गए हैं। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता एलबी गुरुंग, दीपक आहलूवालिया और एसएस मेहरा की तरफ से चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है। 28 फरवरी को मतगणना के बाद नई कार्यकारिणी बार एसोसिएशन की बागडोर संभालेगी।
यह चुनाव कार्यक्रम
– 14 और 15 फरवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी।
– 16 फरवरी को सुबह नौ बजे से दो बजे तक नामांकन होंगे।
– 17 फरवरी को सुबह दस बजे से दो बजे तक नाम वापसी होगी।
– 17 फरवरी को शाम पांच बजे नामांकन पत्रों की जांच के बाद दावेदारों की अंतिम सूची जारी होगी।
– 27 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
– 28 फरवरी को सुबह दस बजे से मुतगणना शुरू होगी। इसके बाद जीते प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments