नई दिल्ली. आज भी निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) की सलाह देते हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी (FD) बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इसमें सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. आइए जानते हैं शानदार ब्याज देने वाले टॉप-10 सरकारी बैंक के बारे में. ये ब्याज दरें 5 से 10 साल के निवेश पर 2 करोड़ रुपये तक के डिपोजिट्स की हैं.
यूनियन बैंक ऑफर कर रही है सबसे ज्यादा ब्याज
एफडी पर सबसे अधिक ब्याज यूनियन बैंक (Union Bank) ऑफर कर रही है. लॉन्ग टर्म एफडी पर बैंक 5.60 फीसदी ब्याज दे रही है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 6.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ज्यादा ब्याज देने में दूसरे नंबर पर केनरा बैंक (Canara Bank) है. यह लॉन्ग टर्म एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रही है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
तीसरे नंबर पर है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज देने की सूची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) तीसरे नंबर पर है. एसबीआई अपने कस्टमर्स को 5.40 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 6.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसके साथ बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 5.30 फीसदी और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) भी 5.30 फीसदी ब्याज दे रहा है. ये दोनों बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5.80 फीसदी ब्याज देते हैं.
पंजाब एंड सिंध बैंक जमाकर्ताओं को लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा भी इतना ही ब्याज ऑफर कर रही हैय ये दोनों बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5.75 फीसदी ब्याज देते हैं. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) 5.20 फीसदी, इंडियन बैंक (Indian Bank) 5.15 फीसदी और IDBI Bank अपने ग्राहकों को लॉन्ग टर्मफिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.10 फीसदी दे रहे हैं. ये तीनों बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
Recent Comments