(देवेन्द्र चमोली)
बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज शीत कालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिये रवाना हुई। इस बीच ओकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आस्था का शैलाब देखने को मिला। डोली पॉच मई शांय को केदारनाथ धाम पहुंचैगी व छः मई ब्रह्ममुहूर्त में बाबा के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जायेंगें।
आज सुबह से ही ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में देश विदेश सहित स्थानीय भक्तों का जमवाड़ा लगना शुरू हो गया था। परम्परागत पूजा अर्चना के बाद बाबा की पंचमुखी डोली प्रातः 9.30 केदार के लिये रवाना हुई हजारों की संख्या में भक्तों के जयकारे के बीच केदारघाटी का माहोल भक्तिमय हो गया। आज डोली का प्रथम विश्राम विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में होगा।
बता दें कि विगत वर्षों कोरोना संक्रमण की पाबदियों कै चलते सिमित लोगों की उपस्थिति में डोली का धाम को प्रस्थान केवल परम्पराओं के निर्वहन मात्र तक सिमित रहा, ।
Recent Comments