Tuesday, January 28, 2025
HomeStatesUttarakhandमलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता : टिहरी के सार्थक सेमवाल ने...

मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता : टिहरी के सार्थक सेमवाल ने जीता रजत पदक

टिहरी, जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव पौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के सार्थक सेमवाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। दिनांक 3 से 5 मार्च 2023 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित हुई 12वीं कराटे कप अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में जनपद टिहरी गढ़वाल के सार्थक सेमवाल द्वारा रजत पदक प्राप्त किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान, नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, तेहरान, श्रीलंका, भूटान आदि देशों के 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सार्थक सेमवाल द्वारा पहले चक्र में इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के खिलाड़ियों को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया गया तथा फाइनल में एक कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाड़ी से पराजित होकर रजत पदक प्राप्त किया। सार्थक वर्तमान में पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनिकीरेती में कराटे प्रशिक्षक विश्वनाथ राजपूत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सार्थक सेमवाल की इस उपलब्धि पर वन मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल, अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विनोद कंडारी, धनोल्टी प्रीतम पंवार, घनसाली शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विक्रम नेगी, अध्यक्ष नगर पालिका नई टिहरी, सीमा कृषाली, नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पवार, मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, जिला फुटबॉल संघ के सचिव देवेंद्र राणा, प्रशिक्षक शिवानी गुप्ता, प्रशिक्षक नितिन डोगरा, सम्राट क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षक अरशद आलम, उप क्रीड़ा अधिकारी रितु जैन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देर सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई।

 

सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता 12 मार्च को, कुमांऊ आयुक्त दीपक रावत रहेंगे मुख्य अतिथि

सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता 12 को, 60 महिलायें  करेंगी प्रतिभाग - Samachar Sach (समाचार सच)

हल्द्वानी, सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा कल रविवार 12 मार्च को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित कर रही है, जिसमें में 50 से अधिक महिलायें प्रतिभाग करेंगी। उक्त जानकारी समिति की संस्थापक एवं अध्यक्षा श्रीमती विद्या महतोलिया ने पत्रकार वार्ता में दी।

श्रीमती महतोलिया ने बताया कि खेल-कूद प्रतियोगिता समरथ गार्डन कमलुवागांजा गुरुकुल स्कूल के समीप मैदान में 12 मार्च को प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। खेल-कूद प्रतियोगिता में महिला शक्ति ग्रुप, तेजाश्वनी ग्रुप, फुट हिल सिटी ग्रुप, पंजाबी ग्रुप, खलसा ग्रुप व नंदा सुनंदा ग्रुप 6 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रत्येक टीम में 10 प्रतिभागी होंगे। प्रतियोगिता में रस्सा-कस्सी, नीबू चम्मच रेस, कुर्सी रेस, अंताक्षरी आदि खेल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि खेल-कूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुमांऊ आयुक्त दीपक रावत, अति विशिट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भागीरथी जोशी तथा विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पी जोशी होंगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में सीआरपीएफ काठगोदम की एएसआई ललिता उपाध्याय, शिक्षिका कांता कोरंगा व कैप्टन सोबन सिंह होंगे और कार्यक्रम का संचालन एंकर रिम्पी बिष्ट करेंगे।
वार्ता में समिति की संरक्षक नीरजा बोरा, पीसी पन्त, प्रवक्ता डा0 गीता मिश्रा, शशि जोशी, कार्यक्रम संयोजक ईश्वर भट्ट, सुरेंद्र मेहता, मोहन चंद्र जोशी आदि सदस्य मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments