Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandकांग्रेस सत्ता में आने पर अग्निवीर योजना लेगी वापस : सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस सत्ता में आने पर अग्निवीर योजना लेगी वापस : सुप्रिया श्रीनेत

देहरादून, उत्तराखण्ड़ पहुँची कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि अग्निवीर योजना युवाओ के साथ बहुत बड़ा धोखा है, कांग्रेस सत्ता में आई तो इस योजना को वापस लिया जाएगा। उन्होंने समान नागरिक संहिता पर भी सरकार पर बिना ड्राफ्ट के चर्चा करने का आरोप लगाया है। रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा ने अग्निवीर के जरिए 23 साल की उम्र में युवाओं को बेरोजगार बनाने का मजाक किया है।सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को वापस लेने के साथ ही युवाओं को स्थायी रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते नौ साल में युवा बेरोजगारी, पेपर लीक से परेशान हैं, कांग्रेस युवाओं के लिए जॉब कैलेंडर तैयार कर रही है। सुप्रीयाने कहा कि भाजपा राज बेरोजगारी चरम पर पहुँच गयी, युवाओं को नौकरी के लिये दर दर भटकना पड़ रहा, वहीं राज्य की सत्तारूढ़ धामी सरकार भर्ती घोटाले करने में लगी है और राज्य बेरोजगार युवा सड़कों पर हैं | उन्होंने राज्य के नव नियुक्त सोशल मीडिया प्रभारियों को लोकसभा चुनाव के लिये कमर कसने की हिदायत दी | इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments