नई दिल्ली, असम के शिवसागर जिले में ओएनजीसी के 3 कर्मचारियों का अगवा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इनमें 2 जूनियर इंजीनियर और एक जूनियर टेक्नीशियन शामिल हैं, जिन्हें आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर लिया। यह अपहरण शिवसागर जिले के लकवा मैदान में ओएनजीसी की एक रिग साइट पर हुआ। बताया जा रहा है कि इस वारदात को हथियार बंद बदमाशों ने अंजाम दिया | मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
कंपनी ने ट्विटर पर बताया, “बदमाशों ने कर्मचारियों का अपहरण के लिए ओएनजीसी की ही एक गाड़ी का इस्तेमाल किया। बाद में ये गाड़ी असम-नागालैंड सीमा के पास निमोनागढ़ जंगल के नजदीक पाई गई। ओएनजीसी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज करवाया है।” ONGC ने बताया है कि राज्य पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर हैं। हालांकि अभी तक कर्मचारियों का कुछ पता नहीं चला है।
कंपनी के मुताबिक, घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी गई है और ओएनजीसी उच्च अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। गौरतलब हौ कि ओएनजीसी भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनियों में एक है। ऊपरी असम में 1960 के दशक से ही ओएनजीसी तेल और गैस को तलाशने और उसके उत्पादन में लगा रहा है।
3 ONGC employees, 2 Junior Engineer Assistants (Production) & a Junior Technician (Production) have been abducted by unknown armed miscreants in the early hours of 21 April 2021. The abduction took place on a rig site of ONGC in Lakwa field of Sivasagar District.
— ONGC (@ONGC_) April 21, 2021
Recent Comments