रामनगर(सलीम मलिक)। पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में मोहननगर मालधन निवासी एक व्यक्ति ने परमजीत सिंह उर्फ काली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी बनगढ़ गोबरा बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसआई भूपेन्द्र सिंह मेहता, जयवीर सिंह, कमल कुमार, नंदी शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली। पुलिस ने आरोपी को उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363, 366 ए, 376 तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत दर्ज मुकदमे के तहत न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी कारागार भेज दिया गया।
अल्मोड़ा में 22 अगस्त से होगा 10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव का आयोजन
अल्मोड़ा, कुमांऊ महोत्सव का जीआईसी अल्मोड़ा के खेल मैदान में आयोजित होगा। आयोजकों की ओर से कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां तेज हो गई है।कार्यक्रम श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा है। हर रोज आयोजित होने वाली स्टार नाइट कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगी | पालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य एवं गायन, खेल प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।
इसके अलावा हर रोज स्टार नाइट भी होगी।उन्होंने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 22 अगस्त सोमवार को नंदादेवी मंदिर से मुख्य बाजार होते सिद्धनौला तक कलश यात्रा और सांस्कृतिक जुलूस निकाला जाएगा। जिसके बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।बताया कि सांस्कृतिक जुलूस के दौरान बच्चों के लिए ऊंट की सवारी का भी इंतजाम किया गया है।
यही नहीं प्रतिदिन शाम 5 बजे से विभिन्न विद्यालयों के रंगारंग कार्यक्रम होंगे, सायं 6 बजे से नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन और वॉलीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी।समापन के दिन 31 अगस्त को सायं 3 बजे से जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
स्टार नाइट होगी आकर्षण का केन्द्र :
कार्यक्रम में प्रतिदिन स्टार नाईट का आयोजन होगा, यह कार्यक्रम शाम 8 बजे से शुरू होंगे इसमें राकेश कनवाल, दीवान कनवाल,हरिमानंद,कौशल पांडे,माया उपाध्याय, प्रकाश कुमार,खुशी जोशी,कैलाश कुमार, गोविंद दिगारी, बेबी प्रियंका, विकास भारद्वाज, रमेश बाबू गोस्वामी, इन्दर आर्या, एसी भारद्वाज सहित अनेक उभरते कलाकारों की ओर से अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, मुख्य संयोजक अमरनाथ सिंह नेगी, वैभव पांडे, मनोज सिंह पंवार, दीपक साह, पंकज भगत, डॉ. संतोष बिष्ट आदि मौजूद रहे |
नगर निगम की बोर्ड बैठक : दाखिल खारिज शुल्क और सफाई यूजर चार्ज में बढ़ोतरी का विरोध
देहरादून, नगर निगम सभागार में शनिवार को बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई। पार्षदों ने दाखिल खारिज शुल्क, सफाई यूजर चार्ज में बढ़ोतरी का विरोध किया। बैठक में निगम की आय व्यय को लेकर भी चर्चा हुई।
बोर्ड बैठक में विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जिले में आई आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्य की जानकारी दी। विधायक ने बताया कि एनडीआरएफ ने तीन घन्टे पानी में रहे लोगों को बचाया। डूबे हुए एक व्यक्ति ने टहनी हिलाकर बचाव के संकेत दिए। उन्होंने कहा सीएम स्वयं राहत कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे। पार्षद भी घटना स्थल पर डटे रहे। उन्होंने शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव स्थगित करने की मांग की। कहा कि आगे चुनाव भी लड़ना है। इसलिए जनता के हितों का ध्यान रखें।
सरखेत में आपदा प्रभावितों को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वितरित की राहत सामग्री
देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देर सांय एक बार फिर सरखेत, देहरादून के आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। वह रेस्क्यू केंद्र मालदेवता के ‘शिव जूनियर हाईस्कूल’ में पहुंचे, मंत्री गणेश जोशी ने यहां आपदा प्रभावित परिवारों को राशन, कपड़े, बिस्तर, बर्तन आदि अभी आवश्यक राहत सामग्री वितरित की।
मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावितों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि, इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ है और उनका जीवन दोबारा सुचारू रूप से शुरू करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
राहत सामग्री के रूप में चादर एवं तकिया, प्रेशर कुकर, पतीले, कढ़ाई, तवा, चकला एवं बेलन, छाते, थाली, गिलास, कटोरी, आटा छन्नी, करछी, ट्रैक सूट, महिला सूट, बच्चों के कपड़े, चप्पले, चम्मच, चाकू, मोमबत्ती, माचिस, टॉर्च, कंबल, बाल्टी, मग, स्ट्रेचर, गद्दे, चारपाई, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, रबर ट्यूब, हॉट प्लेट सिंगल बर्नर वितरित किए गए।
इन परिवारों को बांटी राहत सामग्री:
दिनेश कोटवाल पुत्र श्री पूरण सिंह, राजेश पुत्र श्री प्रेम दास, सुरेश पुत्र श्री प्रेम दास, सुभाष पुत्र श्री प्रेम दास, संजय पुत्र श्री जसपाल, सोहन लाल पुत्र श्री देवदास, मनोज पुत्र श्री शूरवीर सिंह, दीपक पुत्र श्री कंवर सिंह पवार, श्रीमती सोहनी देवी पत्नी श्री कंवर सिंह, दिनेश पुत्र श्री बचन सिंह कैंतुरा, रमेश कैंतुरा पुत्र श्री बलबीर सिंह कैंतुरा, विक्रम सिंह पंवार पुत्र श्री मातवर सिंह, अभिषेक कोटवाल पुत्र श्री दिनेश कोटवाल, अंकित कोटवाल पुत्र श्री दिनेश कोटवाल, सुखपाल पुत्र श्री जसपाल।
इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शमसेर सिंह बिष्ट, ज़िला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, अपर ज़िलाधिकारी केके मिश्रा, अपर सिटी मजिस्ट्रेट मायाराम जोशी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगर, मनजीत रावत, प्रधान संजय क़ोटवाल, प्रधान दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments