Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandएसटीएफ की जाल में फिर फंसा एक और कुख्यात शातिर हत्यारा, 5...

एसटीएफ की जाल में फिर फंसा एक और कुख्यात शातिर हत्यारा, 5 साल से था फरार

-छेड़छाड़ का विरोध करने पर की थी युवती के भाई की हत्या

देहरादून, उत्तराखण्ड पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब जनपद की एसटीएफ टीम ने पिछले 5 सालों से फऱार चल रहे शातिर और ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बता दें कि यह हत्यारा 5 साल पहले हुए एक हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उत्तराखण्ड की एसटीएफ टीम ने इस हत्याकांड के मामले में पिछले 16 दिनों के अंदर 50-50 हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला :

दरअसल मामला 10 अगस्त 2018 का है। जब हरिद्वार के लेबर कालोनी में तीन व्यक्तियों (वीरेन्द्र, वीर सिंह व बलबीर सिंह ) ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। जब इसका विरोध युवती के भाई हेमंत ने किया तो तीनो व्यक्तियों ने हेमन्त के साथ मारपीट की और उसका सिर फोड़ कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने आरोपी वीरेन्द्र को तो उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन वीर सिंह और बलबीर सिंह तब से लगातार फरार चल रहे थे।

जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल ने 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। ये दोनो ईनामी हत्यारे एसटीएफ की रडार पर थे, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पिछले काफी समय से एसटीएफ लगातार प्रयास कर रही थी। जिसके फलस्वरुप स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने 31 नवंबर को वीर सिंह को रामजीवाला छकड़ा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही बलबीर को लेकर दबिश दे रही थी। तभी स्पेशल टास्क फोर्स ने सूचना के आधार पर रानीपुर मोड हरिद्वार के न्यू पंजाब ढाबा से बलबीर को भी गिरफ्तार कर लिया।

हत्यारे बलबीर ने पुछताछ में बताया कि घटना के बाद से ही वह राजस्थान चला गया था और अलग अलग राज्यों में पहचान छिपा कर अलग-अलग होटलों मे तंदूर का काम करता था।

पुलिस टीम
1- निरीक्षक अबुल कलाम, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
2- उ0नि0 विद्या दत्त जोशी, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
3- उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह , एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
4- उ0नि0 यादवेन्द्र बाजवा , एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
5- हे0का0 संजय कुमार , एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
6- हे0का0 महेन्द्र सिंह, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
7- हे0का0 संदेश यादव , एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
8- हे0का0 बिजेन्द्र चौहान , एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
9- का0 मोहन असवाल, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।

 

राज्य की धार्मिक यात्राओं में हेल्थ केयर के लिए हुआ करार, एम्स व विश फाउंडेशन के अधिकारियों ने किए एमओयू पर हस्ताक्षर

 

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश व हेल्थ केयर के क्षेत्र में कार्यरत विश फाउंडेशन के मध्य एमओयू साइन किया गया। जिसमें संस्थान की ओर से कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह व विश फाउंडेशन की ओर से पूर्व आईएएस अधिकारी व फाउंडेशन के सीईओ राकेश कुमार ने हस्ताक्षर किए। जबकि इस करार में एम्स के डॉ. मधुर उनियाल व फाउंडेशन की प्रतिनिधि श्रीमती अमृत राय ने बतौर विटनेस साइन किए। बताया गया कि दोनों संस्थाओं के मध्य इस करार का उद्देश्य उत्तराखंड की चार धाम यात्रा व राज्य में होने वाली अन्य धार्मिक यात्राओं के मद्देनजर हेल्थ केयर के मामलों में सहयोग प्रदान करेगा।
एमओयू के तहत एम्स राज्य में होने वाली धार्मिक यात्राओं में हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का आंकलन करेगा। इसके अलावा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए निर्देशन और एसओपी तैयार करेगा। करार के मद्देनजर एम्स चार धाम व अन्य यात्राओं से जुड़े राज्य सरकार के हेल्थ केयर वर्करों व अन्य लोगों जो यात्रा में यात्रियों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए मददगार साबित हो सकते हैं, ऐसे तमाम लोगों को ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार कर प्रशिक्षित करेगा। साथ ही उक्त तमाम एसओपी, प्रोटोकॉल्स व ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार हो जाने के बाद क्वालिटी कंट्रोल के लिए क्लिनिकल ऑडिट भी करेगा।
बताया गया कि विश फाउंडेशन (वाधवानी इनिशिएटिव फॉर सस्टेनेबल हेल्थ) ऑर्टिफिशिल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि एम्स उत्तराखंड में स्थापित है, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। हम संस्थान के माध्यम से राज्य में धार्मिक यात्राओं पर आने वाले देश- दुनिया के तीर्थाटकों, पर्यटकों की सेवा का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। क्योंकि चारधाम व कुंभ मेला जैसी धार्मिक यात्राओं में देश विदेश के करोड़ों तीर्थयात्री क्षेत्र में आते हैं, लिहाजा एम्स पूर्व की भांति यात्रियों को बेहतर हेल्थ सेवाएं देने व राज्य सरकार को सहयोग के लिए संकल्पबद्ध हैं।
चारधाम यात्रा में हेल्थ केयर के लिए एम्स के नोडल अधिकारी व स्टेट हेल्थ को- ऑर्डिनेशन अफसर डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि पूर्व में भी चारधाम यात्रा के लिए एम्स संस्थान ने मास्टर ट्रेनर चिकित्सक तैयार किए थे, जो कि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक थे। जबकि वर्तमान में संस्थान यात्रा के लिए उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के चालक- परिचालकों फस्ट स्पोंडर को प्रशिक्षित कर रहा है। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में भी एम्स ने कई मौकों पर हेल्थ एसओपी व प्रोटोकल्स, ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किए, जिसे राज्य सरकार ने अपनाया और क्रियान्वयन किया है। इस अवसर पर संस्थान के विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय आदि अधिकारी मौजूद थे।

 

पीओके हमारा अभिन्न अंग है हम उसे लेकर रहेंगे : महाराज

‘कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया बीरोंखाल ब्लाक के भरपूर बड़ा व कसाणी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग’

बीरोंखाल (पौड़ी), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर केंद्र की भाजपा सरकार ने एक बड़ा काम किया है। अब वह हमारे देश का अभिन्न अंग बन गया है। पीओके के लिए कुछ सीटें रिजर्व रखी गई हैं वह भी भारत का अभिन्न अंग है उसे भी हम एक दिन लेकर रहेंगे।

उक्त बात चौबट्टाखाल विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत बीरोंखाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करते हुए कही। उन्होंने पोखड़ा स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करते हुए बीरोंखाल ब्लाक के कसाणी और भरपूर बाड़ा ग्राम सभाओं में केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सहयोग और शक्ति देने की बात कही।

कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर केंद्र की भाजपा सरकार ने एक बड़ा काम किया है। अब वह हमारे देश का अभिन्न अंग बन गया है। पीओके के लिए कुछ सीटें रिजर्व रखी गई हैं वह भी भारत का अभिन्न अंग है और हम उसे भी हम एक दिन लेकर रहेंगे। लेकिन यहां तभी संभव होगा जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलकर और अधिक ताकत देंगे।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नवरात्रों में सारे देवताओं ने भगवती को विभिन्न प्रकार के आयुक्त और शास्त्र प्रधान किये और भगवती प्रचंड शक्तिशाली असुरों का वध करती रही इसी प्रकार हमने भी प्रधानमंत्री को ताकत देकर शक्तिशाली बनाना है ताकि वह भारत का अनवरत विकास करते रहें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य की भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। राज्य सरकार के पिछले 7 वर्षों में रोजगार, शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। क्षेत्र को पर्यटन और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। क्षेत्र को टूरिज्म के मानचित्र पर लाने के लिए कई योजनाएं गतिमान हैं। केंद्र के सहयोग से मोदी जी के निर्देशन में राज्य चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए तथा विकास खंड में कार्य कर रहे चार स्वयं सहायता समूहों को एक-एक लाख रूपये के चैक भी वितरित किए।

श्री महाराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का आह्वान करते हुए कहा कि वह प्रदेश की धामी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाएं ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि वह भी समस्याओं का समाधान करने में तत्परता दिखाएं और कार्यकर्ताओं के फोन जरूर उठाएं।
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के द्वारा प्रचारित की जा रही विभिन्न विकास योजनाओं का अवलोकन करने के अलावा मौके पर मौजूद ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। इस दौरान समाज कल्याण, उद्यान, कृषि, स्वास्थ्य, पेयजल, पंचायतीराज, भूमि संरक्षण समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारियां दी।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमपाल विष्ट, महामंत्री राजे सिंह, सुरेन्द्र ढौंडियाल याल बीकेटीसी के सदस्य पुष्कर जोशी, पोखड़ा ब्लाक प्रमुख प्रीति देवी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी यशवंत विष्ट सहित एसडीएम थैलीसैंण नवाजिश खली,खण्ड विकास अधिकारी जयपाल सिंह पयाल, एडीओ पंचायत सुनील कोटनाला आदि अधिकारी उपस्थित थे।

 

बार एसोसिएशन ऋषिकेश की नवनिर्वाचित पदाधिकारी का हुआ भव्य स्वागत

ॠषिकेश, तहसील रोड पर बार एसोसिएशन ऋषिकेश की नवनिर्वाचित पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया। आर.के. कंपलेक्स के अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि आज बार एसोसिएशन ऋषिकेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष पंचम मिंया, उपाध्यक्ष शरद सक्सेना, महासचिव कपिल शर्मा, सहसचिव नरेन्द्र रांगड़, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, ऑडिटर प्रीति गर्ग, पुस्तकालय अध्यक्ष पूजा बैलवाल का कॉम्प्लेक्स के साथियों द्वारा फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव राकेश सिंह ऐडवोकेट ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि आप अपने कार्यकाल को अधिवक्ता हित में कार्य कर ऐतिहासिक बनाएंगे, और इसके साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उतरकर जनता की सेवा करेंगे और कानूनी रूप से लोगों की मदत भी करेंगे ऐसी आपसे अपेक्षा है । कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला एवं ललित मोहन मिश्र ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि गरीब तबके को आप अपना सहयोग करेंगे और कभी हमसे भी सहयोग की आशा होगी तो हम भी आपके साथ खड़े रहने का काम करेगें। . *पूर्व अध्यक्ष बार सूरत सिंह रौतेला, एडवोकेट कृष्ण केशव, आर.के. कंपलेक्स अध्यक्ष राजेंद्र पंत, मनीष मिश्रा, दिग्विजय सिंह, नवीन गुप्ता, जगदीश थपलियाल, बृजमोहन कोठियाल, नरेंद्र सिंह नेगी, बार के अधिवक्ता धीरज डोभाल, शुभम राठी, कृष्णा पांडे, सौरभ मोगा, रणवीर राणा, अजय कश्यप, लालमणि रतूड़ी, विजय सिंह, कुलदीप रावत, सुरेश नेगी, आरती मित्तल, लक्षित खरोला, राकेश देशवाल, पवन शर्मा, राजेश साहनी, विक्रम सिंह भंडारी, रमेश चौहान, हिमांशु रागङ, जितेंद्र रतूड़ी, प्रियंका नेगी, प्रदीप कुड़ियल, अजय भंडारी, विजय सोलंकी, नीतू अग्रवाल, श्वेता नेगी, आदि उपास्थित थे।

 

लोस में जीत का दावा कर रही कांग्रेस के पास प्रत्याशी ढूंढने की चुनौती : चौहान

‘जनता के मुद्दों और कार्यक्रम के जरिये आम जनता से जुड़ी भाजपा लगायेगी लोस में हैट्रिक’

देहरादून, भाजपा ने कांग्रेस के 5 सीटें जीतने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हे लोकसभा चुनाव लडने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हों उनका पांचों सीट जीतने का दावा पूरी तरह हास्यास्पद है । साथ ही कहा, हमारे सांसद जनता और सदन दोनो जगह जिम्मेदारी से सक्रिय रहते हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने लोकसभा चुनावों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी विगत चुनावों में मिले मतों में रिकॉर्ड सुधार के लक्ष्य लेकर काम कर रही है। लिहाजा किसी भी विपक्षी पार्टी को हम चुनौती नहीं मानते हैं क्योंकि भाजपा अपने कार्यों के बूते जनता के बीच है और उसे पूर्व की भाँति जनता का आशीर्वाद मिलेगा। भाजपा इस बार भी शानदार हैट्रिक लगाने जा रही है ।
चौहान ने कहा कि भाजपा के सांसद लगातार जनता के बीच भी रहते हैं और उनकी आवाज सदन में भी उठाते हैं । वहीं दूसरी तरफ पार्टी संगठन पन्ना इकाई से लेकर बूथ समिति तक धरातल पर सक्रिय भूमिका निभा रही है । केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश और देश की बदलती तस्वीर जनता देख रही है । यही वजह है कि पांचों लोकसभा सीट तो हम जीतने जा रहे हैं लेकिन हमारा फोकस जनता के आशीर्वाद को पहले से अधिक पाने पर है ।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पांचों सीट जीतने के दावों पर कटाक्ष किया कि कांग्रेस के लिए उम्मीदवार ढूंढना पहली चुनौती है और जीत के सवाल को लेकर तो आम कांग्रेसी भी आशंकित है। उनके इस दावे पर तो स्वयं कांग्रेस कार्यकर्ताओ को भी विश्वास नही है । कांग्रेस ऐसे दावों के बजाय पार्टी के लिए उम्मीदवार ढूंढने के लिए गंभीरता से प्रयास करना चाहिए । हरिद्वार सीट को लेकर जरूर कुछ चेहरे दावेदारी कर रहे है, लेकिन शेष सीटों पर प्रत्याशी दावेदारी से भी बच रहे है ।
उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है और सभी सांसद जनता के सुख दुख में उनके साथ रहते हैं । पार्टी की सभी महत्वपूर्ण गतिविधियां और कार्यक्रम उनके नेतृत्व में ही आगे बढ़ाए जाते हैं । हाल में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा, चाहे मोदी सरकार के 9 साल के कार्यों को जनता के बीच ले जाने, मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम, विधानसभा में प्रवास जैसे कार्यक्रम के जरिये पार्टी लगातार केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ स्वयं के कामों को लेकर हमेशा जनता के मध्य रहते हैं । यही वजह है कि जनता उनकी उपलब्धियों एवं संगठन के प्रयासों का मूल्यांकन कर हौसला बढ़ाती रहती है । पिछले लोकसभा चुनावों में पांचों सीट जीतने के बाद हम विधानसभा में दोबारा रिकॉर्ड बहुमत से जीतकर आए। पार्टी ने विभिन्न निकायों एवं पंचायत चुनावों में एकतरफा जीत हासिल की तथा चंपावत और बागेश्वर उप चुनावों में जीत हासिल की। तमाम जीत स्पष्ट करती हैं कि जनता भाजपा सरकार के कामकाज और संगठन की सक्रियता से संतुष्ट है। आगामी लोस चुनावों में भी रिकॉर्ड मतों से भाजपा हैट्रिक लगायेगी।

 

आरएसएस ही है जो चिंतन, मनन, चरित्र, आचरण और संस्कृति के प्रति समर्पण भाव से कर रहा है काम : आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि

 

आज देश में नकारात्मक सोच विकसित की जा रही है, हमें सावधान रहने की जरूरत है : महेंद्र

हरिद्वार, भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र-1 के दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन के उद्धघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि भारत को विश्व गुरू बनने में अब देर नहीं लगेगी।
देश का लाल आज भारत की सेवा कर रहा है पांच, सात साल बाद ही हम भारतीय सबसे आगे होंगे। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने उक्त विचार आज ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज स्थित मालवीय ऑडिटोरियम में व्यक्त किए।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि मुझे आज बड़ी खुशी हो रही की भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अधिवेशन में मैं अपनी सहभागिता निभा रहा हूं। भारत के मूल में भारतीयों की भूमिका अहम रही हैं। विश्व का एक मात्र ऐसा संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ही है जो चिंतन,मनन,चरित्र, आचरण और संस्कृति के प्रति समर्पण भाव से काम कर रहा है।
परिषद के विचार आज भी प्रासंगिक है। क्लब के नाम पर भारत विकास परिषद सामाजिक दायित्वों की पूंजी है। हिंदु वैदिक सनातन संस्कृति बिना किसी प्रलोभन के भी विश्व में फैल रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र जी ने कहा कि हम सब लोग काम करने वाले है और हम काम की भाषा ही जानते हैं।
भारत विकास परिषद की सभी शाखाएं एक स्थायी प्रकल्प चलाए। तभी देश में एक नया परिर्वतन आयेगा। प्राचीन काल में पूज्य संतों के साथ ही समाज का भी योगदान हैं इसीलिए तो यह भारत भारत रह सका।
उन्होंने कहा कि आज शिक्षा में अपनी भाषा और संस्कृति होनी चाहिए। वही खेती में भी हमें प्राचीन पद्धति अपनानी होगी। आज विज्ञान का स्वरूप बदल रहा है, विज्ञान को विकास के रूप में स्वीकार करें ना कि विनाश के रूप में। परिषद को संस्कृति की रक्षा के लिए सजग रहना होगा। आज देश में नकारात्मक सोच विकसित की जा रही है। हमें सावधान रहने की जरूरत है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.तरूण शर्मा ने कहा कि इस दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान अलग-अलग सत्रों में संगठन की गतिविधियों और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। देवभूमि में हो रहे इस अधिवेशन में 450से अधिक डेलिगेट्स भाग लें रहें हैं।
स्वागत भाषण करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से राष्ट्र सेवा में अपना निरंतर योगदान दें रहा है।
प्रथम सत्र की शुरूआत करते हुए प्रांतीय महामंत्री मनीषा सिंहल ने मंचासीन अतिथियों से दीप प्रज्ज्वलित करवाके की।और फिर अपनी रिपोर्ट रखी।
उसके बाद मंच का संचालन क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ने इस अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में होने वाली चर्चाओ की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि परिषद के पूरे भारत में 8जोन हैं। और देवभूमि में हो रहे इस अधिवेशन में 239से अधिक शाखाओं के डेलिगेट्स भाग लें रहें हैं।
प्रथम सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र , कोर यूनिवर्सिटी के जे.सी.जैन,क्षेत्रीय सयुक्त महामंत्री शरद चंद्रा,संगठन मंत्री ललित पांडे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रोहित कोचगवे प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन, महिला एवं बाल विकास संयोजिका डॉक्टर संगीता सिंह,प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, पंचपुरी शाखा अध्यक्ष एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान मौजूद रहे।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद की पश्चिम प्रांत दुबारा प्रकाशित स्मारिका का मंचासीन अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments